Tuesday - 29 October 2024 - 6:18 PM

IPL : टिकटों का दाम नहीं बल्कि इस वजह से भी नहीं पहुंच रहे हैं दर्शक

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग का पहला हफ्ता खत्म होने को है। फटाफट क्रिकेट की इस जंग का रोमांच पूरे भारत में देखने को मिल रहा है।

आईपीएल के मैचों का आयोजन जिन-जिन शहरों में आयोजित किया जा रहा है, उन-उन शहरों में दर्शकों की भारी भिड़ स्टेडियम में देखने को मिल रही है।

चाहे गुजराज हो या फिर मुंबई, सभी जगहों पर स्टेडियम पूरी तरह से भरे हुए नजर आ रहे है लेकिन पहली बार आईपीएल मैच की मेजबानी कर रहे लखनऊ में थोड़ा इसका उलट है।

दरअसल यहां पर दर्शकों का टोटा देखने को मिल रहा है। लखनऊ की टीम के लिए इकाना स्टेडियम होग ग्राउंड है लेकिन दर्शक कुछ ही संख्या में स्टेडियम पहुंच रहे हैं। हालांकि आयोजकों को अब एहसास हुआ कि अगर स्टेडियम में दर्शक नहीं पहुंचेंगे तो इसका असर उनकी टीम पर जरूर पड़ेगा।

इतना ही नहीं खेल का रोमांच भी कम होगा। ऐसे में टिकटों का दाम कम करने पर लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम का प्रबंधन मजबूर हुआ है। लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम का प्रबंधन को लगता है कि टिकटों का दाम कम करने से दर्शक स्टेडियम में पहुंचेंगे लेकिन ऐसा नहीं है। आईपीएल मैच को लेकर लखनऊ में क्रेज क्यों कम है। इसकी महंगे टिकट नहीं है।

दरअसल स्टेडियम शहर से इतना दूर है कि लोग मैच देखने के बारे में दस बार सोच रहे हैं। इंटनटरनेशन मैच को लेकर एक अलग क्रेेज होता है। वहां पर पूरी इंडिया की टीम खेलती है, इस वजह से लोग यहां पर मैच देखने पहुंचते हैं। इतना ही नहीं सारी परेशानियों को उठाने को तैयार रहते हैं लेकिन आईपीएल को लेकर ऐसा नहीं है।

जुबिली पोस्ट ने लखनऊ के कई खेल प्रेमियों से बात की तब पता लगा कि महंगा टिकट नीं बल्कि दूरी, खराब व्यवस्था और पार्किंग की सही व्यवस्था नहीं होने की वजह से लोगों को अच्छी खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। इतना ही नहीं पहले मैच को लेकर कुछ लोगों ने बताया कि किसी तरह से स्टेडियम तो ओला, उबर बुक करके पहुंच तो गए लेकिन वापसी में उनको कोई साधन नहीं मिला।

मैच खत्म होने के बाद ओला, उबर की बुकिंग निरस्त की जा रही थी। इस वजह से लोग अब मैच देखने से तौबा करने लगे हैं। इसका नतीजा ये हुआ कि लोगों को कई किलो मीटर पैदल चलना पड़ा। इसके बाद अगर कोई साधन मिला तो उसने मनमाने तरीके से पैसे चार्ज कर लिए।

वहीं कुछ लोगों को कहना था कि मैच में पार्किंग का सही इंतेजाम भी नहीं था, जिसकी वजह से उनको गाड़ी खड़ी करने में परेशानी उठानी पड़ी। वहीं आयोजकों ने भी पास भी कम बांटे थे जिसकी वजह से दर्शक नहीं पहुंचे।

दूसरी तरफ शासन की तरफ से बसों का इतेजाम किया गया था वो भी काफी नहीं था क्योंकि बसों में इतनी भिड़ की आप पैर नहीं रख सकते हैं।

ऐसे मे लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम के प्रबंधन को इस बारे में सोचना चाहिए। टिकट का दाम तो कम कर दिया है जो एक लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम का प्रबंधन एक बेहद अच्छा कदम है लेकिन अगर पार्किंग, आने जाने की व्यवस्था पर थोड़ा काम कर ले तो आईपीएल मैच यहां भी उसी उत्साह से देखा जायेंगे जैसे दूसरे शहरों में देखा जाता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com