जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। लीग मैचों के आधार पर प्लेऑफ की तस्वीर भी अब लगभग साफ होती नजर आ रही है। उधर सीबीआई ने विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग मैच मैचों में फिक्सिंग और सट्टेबाजी से जुड़े मामले में तीन लोगों को दबोचा है।
स्थानीय मीडिया की माने तो इसमें दिल्ली और हैदराबाद के दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इस पूरे मामले में सीबीआई ने इन लोगों से कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है। स्थानीय मीडिया की माने तो गिरफ्तार किये गए लोगों के सबंध पाकिस्तान हो सकते हैं।
इस एंगल से भी सीबीआई पूछताछ कर रही है और सीबीआई ने इस मामले में पाकिस्तान से जुड़े फिक्सिंग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। समाचार एजेंसी के हवाले से खबर है कि 2019 में हुए आईपीएल में सट्टेबाजी के तार पाकिस्तान तक जुड़े थे।
यह भी पढ़ें : राष्ट्र भक्त युवा या डिग्री धारक युवा : क्या राष्ट्रीय गौरव न्यूनतम 36% ही होना चाहिए?
यह भी पढ़ें : गेहूं के निर्यात पर भारत ने तत्काल प्रभाव से लगाया प्रतिबंध
शुरुआती सूचनाओं के आधार पर कई मैचों को प्रभावित किया गया था। सीबीआई ने इस मामले में केस भी दर्ज किया था और इसी मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस को बड़ा झटका, जाखड़ ने पार्टी को कहा अलविदा
यह भी पढ़ें : लेकिन सिद्धू इसलिए सुनील जाखड़ के साथ खड़े हैं
यह भी पढ़ें : जानिये : ज्ञानवापी मस्जिद के वीडियो सर्वे में क्या मिला
बता दें कि आईपीएल 2019 फाइनल में मुंबई इंडियंस ने रोमांचक अंदाज में चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया था। अब एक बार फिर आईपीएल में मैच फिक्सिंग और ससट्टेबाजी का गेम शुरू हो गया है और इसी मामले में दिल्ली के रोहिणी से गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम दिलीप कुमार है जबकि गुरम वासु और गुरम सतीश को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। ये लोग 2013 से ही अपना नेटवर्क चला रहे थे।