जुबिली स्पेशल डेस्क
राहुल त्रिपाठी (71) और वेंकटेश अय्यर (53) के तेज पारी के बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने यहां गुरुवार को आईपीएल 14 के 34वें मैच में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से पराजित कर पूरे अंक हासिल कर लिए है।
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर)15.1 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाकर मुकाबले को सात विकेट से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) अंक तालिका में चौथे स्थान हासिल कर लिया।
अच्छी शुरुआत के बावजूद मुंबई का कमजोर स्कोर
कप्तान रोहित शर्मा (33) और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (55) की ओर से अच्छी शुुरुआत के बावजूद मुंबई इंडियंस की टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो सकी।
कोलकाता ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मुंबई को 155 रन पर रोक दिया। एक समय मुंबई ने पावरप्ले में विकेट न गंवाते हुए दोनों ने 56 रन बनाकर केकेआर पर दबाव बना लिया था।
दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी हुई लेकिन इसके बाद मुंबई के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आये। डी कॉक चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 42 गेंदों पर 55 रनों की अहम पारी खेली।
https://twitter.com/IPL/status/1441087267322269696?s=20
केकेआर की धमाकेदार शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और अपना दूसरा आईपीएल मुकाबला खेल रह वेंकटेश अय्यर महज 18 गेंदों में 40 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत की राह दिखा डाली।
वेंकटेश ने जहां चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 30 गेंदों पर 53 रन तूफानी पारी खेली जबकि राहुल ने आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 42 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम रोल अदा किया।
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग XI: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।
मुंबई इंडियंस प्लेइंग XI: क्विंटन डिकॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्याकुमार यादव, ईशान किशन, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।