जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। सदर कोतवाली पुलिस व स्वॉट टीम ने रायबरेली के बेलीगंज में सट्टेबाजों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ये लोग आईपीएल मैच के दौरान हार- जीत के नाम पर लाखों का सट्टा लगवाते थे। पुलिस ने छापा मारकर मौके से तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 12 आरोपी मौके से भाग निकले। सटोरियों के पास से 11.41 लाख रुपये बरामद हुए हैं।
एसपी सुनील कुमार सिंह के अनुसार बेलीगंज में जसप्रीत सिंह उर्फ गोलू सरदार के घर पर सट्टा का कारोबार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाल अतुल सिंह व स्वॉट टीम प्रभारी जेपी यादव ने पुलिस टीम के साथ छापा मारा।
इस दौरान घर के अंदर आईपीएल मैच का लाइव प्रसारण चल रहा था। साथ ही फोन पर दस हजार रुपये व 20 हजार का सट्टा लगाने की आवाजें आ रहीं थीं।
एसपी ने बताया कि टीम ने अंदर घुसकर तीन आरोपियों को दबोच लिया, जबकि 12 सटोरिये मौके से भाग निकले। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शहर के अहियारायपुर निवासी सादिक, सत्य नगर निवासी रमेश चंद्र गुप्ता और अमृत नगर गांधी धर्मशाला निवासी राहुल साहू के रूप में हुई है।
भागे हुई आरोपियों की हुई पहचान
एसपी के अनुसार भागे आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है। इनमें बेलीगंज निवासी गोलू सरदार, छोटी बाजार निवासी पप्पू चिकना, राजू सोनार, राना नगर निवासी सिंपल सिंह, सर्वोदय नगर निवासी पवन बक्सा, इंदिरा गार्डेन निवासी सोनू सिंह, प्रभुटाउन निवासी छोटे उर्फ रामजी मिश्रा, स्टेशन रोड निवासी राहुल अग्निहोत्री, अमृत नगर निवासी आशीष साहू व अमरनाथ शामिल हैं।
इन सभी की तलाश की जा रही है। सटोरियों के पास से 11.41 लाख रुपये बरामद हुए हैं। सट्टा लिखे जाने की पर्ची व तीन मोबाइल भी मिले हैं।