जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। आलराउंडर रवींद्र जडेजा (नाबाद 62 , 13 रन पर तीन विकेट और एक रन आउट ) के हरफनमौला खेल के सहारे चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल मुकाबले में रविवार को 69 रन से हराकर दो अंक हासिल कर लिया है।
इसके साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। चेन्नई ने 20 ओवर में चार विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
जवाब में बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 122 रन ही बना सकी। जडेजा ने पारी के आखिरी ओवर में हर्षल पटेल की गेंदों पर पांच छक्के समेत 37 रन ठोके और एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने के क्रिस गेल के 2011 के रिकॉर्ड की बराबरी की।
जडेजा ने हर्षल पटेल ने आखिरी ओवर में 37 रन ठोके
- पहली गेंद- छक्का
- दूसरी गेंद- छक्का
- तीसरी गेंद- छक्का (नो बॉल)
- चौथी गेंद- छक्का
- 5वीं गेंद- 2 रन
- छठी गेंद- छक्का
- 7वीं गेंद- चौका
इसकी बाद जडेजा ने फिर गेंदबाजी से भी शानदार प्रदर्शन किया है। जडेजा ने वाशिंगटन सूंदर (7) को ऋतुराज गायकवाड के हाथों कैच कराया और फिर ग्लेन मैक्सवेल (22) और एबी डिविलियर्स (4) को बोल्ड कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को तगड़ा झटका दिया। इतना ही नहीं जडेजा ने डेनियल क्रिस्टियन (1) को रन आउट कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मैच से बाहर कर दिया।
चेन्नई की पारी में फाफ डू प्लेसिस ने 41 गेंदों पर 50 रन में पांच चौके और एक छक्का जड़कर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी है जबकि रुतुराज गायकवाड ने 25 गेंदों पर 33 रन में चार चौके और एक छक्का लगाकर स्कोर को आगे बढ़ाया। अनुभवी बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने 18 गेंदों पर 24 रन का योगदान दिया।
Chennai Super Kings (CSK) XI
- फाफ डु प्लेसिस
- ऋतुराज गायकवाड़
- सुरेश रैना
- अंबति रायडू
- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान)
- रवींद्र जडेजा
- सैम कुरेन
- ड्वेन ब्रावो
- शार्दुल ठाकुर
- दीपक चाहर
- इमरान ताहिर
Royal Challengers Bangalore (RCB) XI
- देवदत्त पडिक्कल
- ग्लेन मैक्सवेल
- एबी डिविलियर्स
- वॉशिंगटन सुंदर
- डैन क्रिश्चियन
- काइल जेमिसन
- हर्षल पटेल
- मोहम्मद सिराज
- नवदीप सैनी
- युजवेंद्र चहल