- CSK vs KKR: आखिरी बॉल पर कोलकाता को हराकर चेन्नई ने यूएई में लगाई जीत की हैट्रिक
जुबिली स्पेशल डेस्क
अबू धाबी। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की आठ गेंदों पर 22 रन की तूफानी पारी के बल पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने यहां रविवार को आईपीएल-14 के 38वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में दो विकेट पराजित कर दो अंक हासिल कर लिए।
केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन का स्कोर बनाया। जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवा कर 172 रन बनाकर मुकाबला दो विकेट से अपने नाम कर लिया।
हालांकि दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। चेन्नई की तरफ से गायकवाड़ ने दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 28 गेंदों पर 40 जबकि डु प्लेसिस ने सात चौकों के सहारे 30 गेंदों पर 43 रन की जोरदार पारी खेली।
एक समय ऐसा लग रहा था कि केकेआर इस मुकाबले में बाजी मार लेगा लेकिन अंत में जडेजा ने दो चौकों और दो छक्कों की बदौलत आठ गेंदों पर तूफानी 22 रन जडक़र अपनी टीम को जीत की राह दिखा दी।
नारायण ने चार ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिया।
केकेआर ने बनाया मजबूत स्कोर
कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का बड़ा कदम उठाया। केकेआर की तरफ से राहुल त्रिपाठी 45, नीतीश राणा नाबाद 37 और दिनेश कार्तिक 26 रन की तूफानी पारी के सहारे 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाया।
हालांकि केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ओवर की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल को रन आउट होकर चलते बने लेकिन इसके बाद वेंकटेश अय्यर और त्रिपाठी ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी कर केकेआर की पारी को फिर से पटरी पर ला दिया।
अय्यर 15 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 18 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने। मोर्गन 14 गेंदों में बिना किसी बॉउंड्री के आठ रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने।