जुबिली स्पेशल डेस्क
दुबई। सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड की नाबाद 88 रन की पारी के बाद गेंदबाजों के सधे हुए प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल के दूसरे चरण के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 20 रन से पराजित कर आईपीएल की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। चेन्नई इस जीत के साथ अंक तालिका में 12 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं और प्लेऑफ में जगह बनाने से दो जीत दूर रह गए हैं।
चेन्नई का चुनौतीपूर्ण स्कोर
चेन्नई ने पॉवरप्ले की लडख़ड़ाहट के बावजूद दूसरे चरण के पहले मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बनाने में कामयाब रही है। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर केवल 136 रन ही बना सकी। इस तरह से चेन्नई ने यह मुकाबला 20 रन से अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में गायकवाड जिन्होंने मात्र 58 गेंदों पर नाबाद 88 रन में नौ चौके और चार छक्के जड़े।
चेन्नई ने पॉवरप्ले में गवांया चार विकेट
इससे पूर्व चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन छह ओवर के पॉवरप्ले में अपने चार विकेट मात्र 24 रन गवां की वजह से टीम संकट में नजर आ रही थी लेकिन गायकवाड ने इसके बाद रवींद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 81 रन की बेहतरीन साझेदारी कर टीम को बड़ी राहत दी। आखिरी चार ओवरों में चेन्नई ने 69 रन बनाकर टीम का स्कोर 150 तक पहुंचाया।
मुंबई के बल्लेबाजों ने निराश किया
दीपक चाहर ने क्विंटन डी कॉक और अनमोलप्रीत सिंह के विकेट लेकर मुंबई के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी और अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। डी कॉक ने 17 और अनमोलपत्रीत ने 16 रन रन का योगदान दिया जबकि सूर्यकुमार यादव केवल तीन बना सके। इसके बाद कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 14 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए और टीम की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा।
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।
मुंबई इंडियंस प्लेइंग XI:क्विंटन डिकॉक, सूर्याकुमार यादव, ईशान किशन, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, एडम मिलान, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।