जुबिली स्पेशल डेस्क
दुबई। इयान मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाईट राइडर्स आईपीएल में तीसरी बार और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स चौथी बार खिताब जीतने का सपना लेकर शुक्रवार को खिताबी जंग में भिडेंग़ी।
चेन्नई नौंवी फाइनल में पहुंचा है। ऐसे में उसकी पूरी कोशिश रहेगी वो चौथी बार खिताब जीते जबकि कोलकाता नाईटराइडर्स की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है।
रोचक बात यह है कि दोनों टीमों ने दिल्ली कैपिटल्स जैसी मजबूत टीम को हराकर आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया है।चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले क्वालीफायर में दिल्ली को चार विकेट से पराजित किया था जबकि कोलकाता ने दिल्ली कैपिटल्स को बेहद उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में तीन विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया था। जानकारों की माने तो चेन्नई और कोलकाता के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है।
केकेआर की टीम दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है और पिछले दोनों फाइनल जीतकर चैम्पियन होने का गौरव हासिल किया था।
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम अपना तीसरा फाइनल खेलने जा रही है। इससे पहले उसने 2012 और 2014 में फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया था और दोनों ही बार उसने खिताब पर कब्जा जमाया।
वहीं चेन्नई की टीम नौंवा फाइनल मुकाबला खेलने जा रही है और वो इससे पहले तीन बार आईपीएल की चैम्पियन रह चुकी है लेकिन इस बार धोनी के लिए राह आसान नहीं है क्योंकि केकेआर भी अच्छी लय में लौटती नजर आ रही है।
चेन्नई ने इससे पहले 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2018, 2019 में फाइनल में जगह बनाई थी।
दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर काफी कूल अदांज के लिए जाने जाते हैं। माही ने दिल्ली के खिलाफ आखिरी ओवर में मैच पलटते हुए मात्र छह गेंदों पर नाबाद 18 रन बनाकर एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का सबको कायल बना दिया था जबकि मोर्गन इस समय अपनी फॉर्म पाने के लिए जूझ रहे हैं लेकिन कप्तानी अच्छी कर रही है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी
चेन्नई सुपर किंग्स ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन: फाफ डू प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबति रायडू, एमएस धोनी, डीजे ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड