Wednesday - 30 October 2024 - 4:10 AM

IPL में आज दिल्ली को जीतना है तो पंत को दिखाना होगा फिर दम

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

आईपीएल-12 अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। दुनिया के कई धाकड़ खिलाड़ी आईपीएल में अपना जलवा दिखा रहे हैं। विदेशी खिलाडिय़ों में रसेल का खतरनाक खेल पूरे आईपीएल में चर्चा का विषय बना रहा जबकि वॉर्नर का तूफानी खेल भी खूब देखने को मिला लेकिन इन सब के बीच ऋषभ पंत एकाएक स्टार बनकर सामने आये हैं। ऋषभ पंत 22 गज की पिच पर गेंदबाजों को ऐसे मार रहे जैसे ये उनके बाये हाथ का खेल है।

दिल्ली कैपिटल्स अगर आईपीएल में जीत का डंका बज रहा है तो उसका पूरा श्रेय ऋषभ पंत को जाता है। दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत के सहारे टॉप- ने बुधवार को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को हराकर दूसरे क्वालि4 में जगह बनाने में कामयाब रही। दिल्ली कैपिटल्सफायर में अपना स्थान बनाया है।

शुक्रवार को अब दिल्ली कैपिटल्स को उस टीम से मुकाबला करना है जो इस समय में गजब की फॉर्म में नजर आ रही है। चेन्नर्ई सुपरकिंग्स को हराने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को कड़ी मेहनत करनी होगी। हालांकि चेन्नई की टीम के बल्लेबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया, जिसकी वजह से उसे मुम्बई से हार झेलनी पड़ी थी।

ऋषभ पंत होगी नजर

विश्व कप की टीम का ऐलान हो चुका है लेकिन इस टीम में ऋषभ पंत को मौका नहीं दिया गया है। हालांकि जानकर अब मान रहे है कि बीसीसीआई ने बहुत बड़ी गलती की है लेकिन पंत को अब भी मौका मिल सकता है। ऋषभ पंत ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपने बल्ले से भारत को ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाडिय़ों को अपना मुरिद बना दिया है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उनके खेल को देखकर कहा है कि विश्व कप की टीम के लिए उनके नाम पर विचार किया जाना चाहिए। माइकल वॉन ने ट्विटर लिखा, “कैसे ऋ षभ पंत विश्व कप टीम में नहीं है …… बहुत यकीन है कि भारतीय टीम के पास अभी भी बदलाव करने का काफी समय है। दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों में दहशत पैदा कर दी है। उन्होंने 15 मैचों में 37 की औसत और 163.63 के स्ट्राइक रेट से 450 रन बना चुके हैं। इस सीजन नाबाद 78 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। अब एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबकी नजर ऋ षभ पंत पर होगी।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कुछ और खिलाड़ी जो करिश्मायी खेल दिखा रहे हैं। अनुभवी शिखर धवन, युवा पृथ्वी शॉह और कप्तान श्रेयस अय्यर से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। तीनों खिलाड़ी भी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और ईशांत शर्मा ने कैगिसो रबाडा की कमी खलने नहीं दी है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल में हमेशा की तरह इस बार भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम बड़े मुकाबले में हमेशा अव्वल साबित होती है। अब देखना होगा कि धोनी की इस टीम से आखिर कैसे दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबला करती है।

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंबति रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सेंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा

दिल्ली: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, कोलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com