जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ का इकाना स्टेडियम माही-माही से गूंज उठा। लखनऊ के खिलाफ अहम मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने सिर्फ 09 गेंदें खेली और 28 रन ठोकते हुए पुराने धोनी की याद ताजा करा दी। धोनी जैसे ही मैदान पर बैटिंग के लिए उतरे तो उन्हें देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पूरा स्टेडियम धोनी-धोनी से गूंज उठा।चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया. टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 176 रन बनाए।
धोनी को देखने और उन्हें सपोर्ट करने के लिए लखनऊ ही नहीं बल्कि कानपुर, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी जैसे शहर से लोग मैच देखने इकाना स्टेडियम पहुंचे हैं।
लोगों को ये लगता है कि माही ये आखिरी आईपीएल हो और शायद लखनऊ में अंतिम बार माही खेलते हुए नजर आये। इस वजह से उनको देखने के लिए लोगों में गजब का उत्साह था। वे मौजूदा सीजन में कप्तानी पहले ही छोड़ चुके हैं और रुतुराज गायकवाड को सीएसके का कप्तान बनाया गया है।
माही को इस मैच में बल्लेबाजी करने का तब मौका मिला जब मोईन अली 20 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें रवि बिश्नोई ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। मोईन ने अपनी पारी के दौरान 3 छक्के लगाए। जुबिली पोस्ट इस दौरान लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि सिर्फ और सिर्फ माही को देखने आए। उनको केएल राहुल नहीं सिर्फ माही की बल्लेबाजी देखनी है।
इकाना में सिर्फ-सिर्फ धोनी-धोनी-धोनी
कई दर्शकों ने कहा उनकी ये छोटी सी पारी पुराने धोनी की याद को ताजा करता है। आईपीएल 2024 के 34वें मैच में धोनी ने कुछ ऐसा किया जो उन्होंने अपने पूरे 20 साल के करियर में कभी नहीं किया था। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी मैदान पर धोनी के लिए यादगार बन गया।
धोनी ने आते ही पहली गेंद पर सिंगल लिया लेकिन दूसरी गेंद पर उन्होंने शानदार चौका लगाया। इसके बाद माही ने मोहसिन खान को नहीं बख्शा और फाइन लेग एरिया में छक्का जडक़र सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।
धोनी ने ये छक्का स्कूप शॉट खेलकर लगाया था। धोनी को कभी इस तरह का शॉट खेलते हुए नहीं देखा गया लेकिन लखनऊ की फील्ड सेटिंग को भेदने के लिए इकाना स्टेडियम में उन्होंने ये शॉट खेल ही दिया। आखिरी ओवर में यश ठाकुर की आखिरी 4 गेंदों पर धोनी ने 2 चौके, एक छक्का जडक़र चेन्नई को बड़े स्कोर की तरफ लग गए और अंतिम ओवार में तूफानी हिटिंग दिखाते हुए 19 रन बटोर लिए।
https://twitter.com/IPL/status/1781350500509810988?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1781350500509810988%7Ctwgr%5E6bfea3013daf94cdb6d1d8bbb7d51cc980e35c55%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Fms-dhoni-smashed-28-runs-in-9-balls-video-lsg-vs-csk-ipl-2024-2560631.html
दूसरे छोर जडेजा भी रंग में नजर आये। जब माही मार रहे थे तब लखनऊ के कप्तान केएल राहुल सिर्फ देखते रहे और उनका बस कुछ नहीं चल पा रहा था। महेंद्र सिंह धोनी ने 9 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए।
उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। रवींद्र जडेजा ने 40 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया। अजिंक्य रहाणे ने 36 रन बनाए। गायकवाड़ 17 रन बनाकर आउट हुए. रचिन जीरो पर विकेट गंवा बैठे. मोईन ने 30 रन बनाए। लखनऊ के लिए बॉलिंग करते हुए क्रुणाल ने 2 विकेट लिए. बिश्नोई, स्टोइनिस, मोहसिन और यश ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।