सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग का नया सीजन शुरू होने में अब सिर्फ तीन दिन से कम वक्त का समय बचा हुआ है। आईपीएल में भाग लेने वाली दस टीमों ने अपनी कमर कस ली है।
वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में क्रिकेट का जोश देखते ही बनता है क्योंकि यहां पर पहली बार आईपीएल के मुकाबले आयोजित किये जा रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स की भले ही अपने घरेलू मैदान पर मजबूत लग रही हो लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उसकी राह आसान नहीं होने जा रही है।
हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम में पंत नहीं होंगे लेकिन इसके बावजूद इस टीम के पास कुछ प्रतिभवान खिलाड़ी जो मैदान पर करिश्माई खेल दिखा सकते हैं।
अभी तक लखनऊ सुपर जायंट्स की बात कर रहे थे लेकिन अब जुबिली पोस्ट अब आपको दिल्ली कैपिटल्स की ताकत और कमजोरी आपको रूबरू कराने जा रहा है।
पंत की जगह टीम ने अनुभवी डेविड वॉर्नर को दिल्ली की टीम का नया कप्तान बनाया है। 2016 में वह अपनी कप्तानी में हैदराबाद को चैम्पियन बना चुके हैं लेकिन दिल्ली को अब उनसे काफी उम्मीदें हैं। इतना ही नहीं दिल्ली को अभी भी अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार है।
दिल्ली कैपिटल्स का टॉप ऑर्डर इतना मजबूत है कि अगर ये चल गया तो लखनऊ सुपर जायंट्स की शामत आना तय है। सलामी बल्लेबाजी के तौर पर दिल्ली की टीम में डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ मौजूद हैं।
भारतीय टीम के लिए करीब 2 साल पहले अपना आखिरी मैच खेलने वाले पृथ्वी के पास एक बार फिर खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है। वहीं इस टीम में मिचेल मार्श की मौजूदगी इस टीम को अलग बनाती नजर आ रही है। पावरप्ले में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए काफी फेमस है।
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उनके एनरिक नॉर्किया जैसा तूफानी गेंदबाज मौजूद है जो 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने का दम-खम रखता है।
इसके अलावा एंगिटी और मुस्तफिजुर रहमान भी इस टीम को मजबूती देते हैं। वहीं अक्षर पटेल गेंद और बल्ले से दोनों से कमाल कर सकते हैं। वहीं भारतीय टीम के खतरनाक स्पिनर कुलदीप यादव की मौजूदगी भी लखनऊ टीम के लिए सरदर्द हो सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम
डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्किया, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान , अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, फिल सॉल्ट, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, राइली रुसो।