जुबिली स्पेशल डेस्क
तेज गेंदबाज आवेश खान और लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल के तीन-तीन विकेटों के बाद बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल मुकाबले में शनिवार को चार विकेट से पराजित कर अंक तालिका में अपनी स्थिति को और मजबूत कर ली है।
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 129 रन का बेहद कमजोर स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने छह विकेट खोकर 19.1 ओवर में 132 रन बनाकर मुकाबला चार विकेट से अपने नाम कर लिया।
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा नाबाद 33 रनों का योगदान दिया जबकि कप्तान पंत ने 26 रन की अहम पारी खेली। इन दोनों के आलावा आर अश्विन ने नाबाद 20 रन की पारी खेली।
वहीं हेटमायर ने 15 रन बनाये। हालांकि एक समय दिल्ली कैपिटल्स की टीम के छह विकेट केवल 93 रन पर गिर गए थे लेकिन श्रेयस अय्यर ने टीम को जीत दिला दी।
दिल्ली की 12 मैचों में यह नौंवीं जीत है और वह 18 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है। दूसरी तरह मुंबई की 12 मैचों में यह सातवीं हार है और वह 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।
इससे पूर्व दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को केवल 129 रन के स्कोर पर रोक दिया। दिल्ली के कप्तान ऋ षभ पंत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का बड़ा कदम उठाया।
कप्तान रोहित शर्मा 10 गेंदों में एक चौके के सहारे सात रन बनाकर आवेश खान ने पावेलियन भेजा। क्विंटन डी कॉक 18 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे 19 रन बनाकर अक्षर की गेंद पर आउट हुए।
सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाये। हालांकि अन्य बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया। हार्दिक पांड्या इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके और केवल 18 गेंदों पर 17 रन का योगदान दे सके। आवेश ने चार ओवर में 15 रन पर तीन विकेट और अक्षर ने चार ओवर में 21 रन पर तीन विकेट झटके। नोर्त्जे और अश्विन को एक एक चटकाये।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, शिमरन हेत्मायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबादा, एनरिक नॉर्त्जे, अावेश खान। मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, नाथन कुल्टरनाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।