CSK vs DC: शिमरोन हेटमायर के दम पर रोमांचक मैच में जीती दिल्ली, चेन्नई को 3 विकेट से हराया
जुबिली स्पेशल डेस्क
दुबई। दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को एक बेहद उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में सोमवार को आखिरी ओवर में तीन विकेट से पराजित कर आईपीएल की अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
चेन्नई ने अंबाटी रायुडू (नाबाद 55) के शानदार अर्धशतक से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन का मामूली स्कोर बनाया।
जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने हेटमायर के 18 गेंदों पर दो चौके व एक छक्के की मदद से तूफानी 28 रन की बदौलत 19.4 ओवर में सात विकेट पर 139 रन बनाकर तीन विकेट की रोमांचक जीत हासिल कर ली।
दिल्ली ने इस जीत से अपने कप्तान पंत को आज उनके जन्मदिन पर जीत का शानदार तोहफा दे दिया। इसके साथ दिल्ली ने पहला स्थान हासिल कर लिया है जबकि चेन्नई की टीम दूसरे नम्बर पर काबिज हो गई है।
दिल्ली की तरफ से अनुभवी बल्लेेबाज शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 39 रन का योगदान दिया। इस दौरान धवन ने 35 गेंदों का सामना किया और तीन चौके व दो छक्के जड़े।
इससे पहले चेन्नई की टीम ने रायुडू ने 43 गेंदों पर नाबाद 55 रन की जुझारू पारी के बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।
रायुडू ने 43 गेंदों पर नाबाद 55 रन में पांच चौके और दो छक्के भी जड़े। हालांकि अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। पिछले मैच के शतकधारी रुतुराज गायकवाड़ केवल 13 रन का योगदान दे सके जबकि फाफ डू प्लेसिस आठ गेंदों में दो चौकों के सहारे 10 रन ही बना सके जबकि धोनी केवल 18 रन बनाकर आउट हुए।
दिल्ली की तरफ से लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने चार ओवर में 18 रन पर दो विकेट, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 20 रन पर एक विकेट, आवेश ने 35 रन पर एक विकेट और नोर्त्जे ने 37 रन पर एक विकेट चटकाये।