जुबिली स्पेशल डेस्क
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के सहारे दिल्ली कैपिटल्स ने यहां शनिवार को आईपीएल-14 के 36वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 33 रन से पराजित कर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।
दिल्ली इस जीत के साथ दो अंक हासिल करते हुए अंक तालिक में फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया है जबकि राजस्थान की टॉप चार की ओर बढऩे की उम्मीदों को झटका लगा है। इस पराजय उसे नेट रन रेट में भी बहुत नुकसान हुआ है।
वहीं इसी प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को एक बेहद रोमांचक मुकाबले पांच रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इसके साथ पंजाब ने पूरे अंक हासिल कर अंक ताालिका में पांचवां स्थान प्राप्त कर लिया है। पंजाब के अब 10 मैचों में 8 अंक हो गए है।
शनिवार को आईपीएल 14 में दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से थी। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट गंवा कर 154 रन का मामूली स्कोर बनाया लेकिन बाद में उसने अपने शानदार गेंदबाजी के सहारे राजस्थान की पूरी टीम को 121 रन पर समेट कर 33 रन की बड़ी जीत हासिल कर ली है।
तेज गेंदबाज नॉर्त्जे चार ओवर में 18 रन खर्च कर दो विकेट चटकाये जबकि आवेश, अश्विन, रबादा और अक्षर ने एक-एक विकेट हासिल किये। इस वजह से दिल्ली को आसान जीत हासिल हुई।
दिल्ली की बल्लेबाजी की बात की जाये तो श्रेयस ने एक चौके और दो छक्कों की मदद से 32 गेंदों पर 43 रन का अहम योगदान दिया जबकि पंत ने दो चौकों के सहारे 24 गेंदों पर 24 रन बनाये। वहीं हेत्मायर ने पांच चौकों की बदौलत 16 गेंदों पर 28 रन की तेज पारी खेली।
वहीं आखिरी ओवर में ललित यादव ने एक चौके की मदद से 15 गेंदों पर 14 और अक्षर पटेल ने एक छक्के के सहारे सात गेंदों पर 12 रन का योगदान दिया।