जुबिली स्पेशल डेस्क
आईपीएल-14 के 38वें मुकाबले में रविवार को अबु धाबी में चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी। दोनों टीमों ने आईपीएल के दूसरे हॉफ में शानदार शुरुआत की है और इस मुकाबले में भी जीत की लय को कायम रखने के लिए उतरेंगी।
दोनों टीमों के बीच दोपहर 3:30 बजे से खेला जायेगा। चेन्नई और कोलकाता दोनों ने यूएई में अपने दोनों मुकाबले जीते हैं और अब दोनों टीमें एक-दूसरे को हराकर जीत की हैट्रिक पूरी करने उतरेंगी
चेन्नई की टीम इस समय अच्छी फॉर्म में नजर आ रही है। ऐसे में ऋ तुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, अंबति रायडू और महेंद्र सिंह धोनी व रैना जैसे खिलाडिय़ों को दमदार प्रदर्र्शन करना होगा जबकि केकेआर का टॉप ऑडर भी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहा है।
युवा वेंकटेश अय्यर ने अपने पहले दो आईपीएल मैचों में सबको अपने शानदार खेल का कायल बना दिया है। उन्होंने बेंगलुरु के खिलाफ 27 गेंदों में नाबाद 41, जबकि मुंबई के खिलाफ 30 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली।
बात अंक तालिक की जाये तो धोनी की टीम 9 मैचों में 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि नाइट राइडर्स इतने ही मैचों में 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। ऐसे में दोनों टीमों इस मुकाबले में सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन करना चाहेगी।
यह भी पढ़े : ओवल में भारत ने 50 साल बाद रचा इतिहास, इंग्लैंड को दी पटखनी
यह भी पढ़े : विकलांगता की सीमाओं में हमे बंधे रहना मंजूर नहीं, मंजिल तो हम पा लेंगे मंजिल हम से दूर नहीं
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन– वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा
चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन– फाफ डू प्लेसी, रुतुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड