Saturday - 26 October 2024 - 10:50 AM

IPL : रिंकू के बाद अब इस बल्लेबाज की धूम, UP से हैं खास कनेक्शन

22 साल के इस युवा ओपनर ने इस सीजन में लगातार रन बनाए हैं और राजस्थान के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं… उनकी विस्फोटक और आक्रामक बल्लेबाजी ने गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं…

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग अब अंतिम चरण में है । फटाफट क्रिकेट की इस जंग में चौको-छक्कों की बारिश देखने को मिल रही है।

हर दिन नये-नये रिकॉर्ड बन रहे हैं और फिर टूट भी रहे हैं। कोरोना काल के बाद एक बार फिर पूरा देश आईपीएल की खुमारी में डूब गया है।

दरअसल आईपीएल के सहारे भारत की टीम को खेलने का सपना कई क्रिकेटरों को पूरा होता है। चाहे वो सूर्य कुमार यादव या फिर रिषभ पंत।

सभी ने आईपीएल के सहारे भारतीय टीम में धमाकेदार इंट्री की है। इतना ही नहीं हर सीजन में एक नया सितारा पैदा होता है। इस बार भी एक नया स्टार भारतीय क्रिकेट में दस्तक देने को तैयार है। जी हां बात कर रहे है यशस्वी जायसवाल की ।

आईपीएल-2023 में रनों का लगा रहे हैं अंबार

सलामी यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में रोज नये प्रतिमान स्थापित करते हुए नजर आ रहे हैं। यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए लगातार बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ महज 13 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए।

यह आईपीएल इतिहास में किसी बैटर का सबसे तेज अर्धशतक है। यशस्वी ने अपने अर्धशतकीय पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए। इससे पहले आईपीएल में सबसे तेज हाफ सेंचुरी जडऩे का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम था।

राहुल ने साल 2018 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेली थी जबकि पैट कमिंस ने साल 2022 में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 14 गेंदों पर ही अपना पचासा पूरा किया था।

यशस्वी आईपीएल के 16वें एडिशन में 500 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी के दूसरे बल्लेबाज है जिन्होंने ये कारनामा किया है। इससे पहले यशस्वी जयसवाल ने मात्र 62 गेंदों में 16 चौके और 8 छक्कों की मदद से 124 रनों की शानदार पारी खेली।

राजस्थान ने 2 करोड़ 40 लाख रूपये में खरीदा

भारतीय अंडर 19 टीम का सबसे बड़ा चेहरा यशस्वी जायसवाल भले ही मुम्बई से खेलते हो लेकिन यूपी से उनका खास ताल्लुक है। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के कालीन नगरी भदोही के सुरियावां निवासी युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है।

यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने 2 करोड़ 40 लाख रूपये में खरीदा है। यशस्वी जायसवाल अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में मैन ऑफ द सीरीज बने हैं, यशस्वी ने 6 पारियों में 400 रन बनाए जिसमें पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल है। अंडर-19 विश्व कप में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके

काफी संघर्ष भरा रहा है सफर

यशस्वी जायसवाल के पिता की बात करें तो वह भदोही में एक छोटी सी दुकान चलाते हैं। 10 तारीख की उम्र में ही यशस्वी जयसवाल ने क्रिकेट के लिए मुंबई जाने की जिद की और उनके पिता भी यशस्वी को लेकर मुंबई यानी माया नगरी चले आए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com