Thursday - 14 November 2024 - 5:58 PM

IPL : CSK के जबड़े से RR ने छीनी जीत

  • पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए
  • जवाब में राजस्थान ने 190 रनों के लक्ष्य को 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया 

जुबिली स्पेशल डेस्क

अबू धाबी। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 101) के बेहतरीन शतक से चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शनिवार को 20 ओवर में चार विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन राजस्थान रायल्स ने शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल के तूफानी पारी के बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स को सात विकेट से पराजित कर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को अभी जिंदा रखा है।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 17.3 ओवर में 190 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से अपने नाम कर लिया है।

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से शिवम दुबे (नाबाद 64) और यशस्वी जायसवाल (50) रन की तेज पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की राह दिखा डाली। 190 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली है।

सलामी बल्लेबाजी एविन लुईस (27) रन की तेज पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया और दो चौके व दो छक्के भी जड़े। इसके साथी ही उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 77 रन जोडक़र चेन्नई के गेंदबाजों की मुश्किले बढ़ा दी।

इसके बाद यशस्वी जायसवाल केवल 21 गेंदों पर तीन छक्के व छह चौके जडक़र तूफानी 50 रन बनाकर अपनी टीम को बड़ी राहत दी। इन दोनों के आउट होने के बाद शिवम दुबे ने 42 गेंदों पर चार चौके व चार छक्के लगाते हुए नाबाद 64 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

इससे पूर्व ऋतुराज गायकवाड़ने पारी की आखिरी गेंद पर मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर छक्का मारकर आईपीएल में अपना पहला शतक पूरा किया। गायकवाड ने 60 गेंदों पर नाबाद 101 रन में नौ चौके और पांच छक्के लगाए।

ऋतुराज गायकवाड़ ने रवींद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए मात्र 22 गेंदों में 55 रन की अविजित साझेदारी की। जडेजा ने 15 गेंदों पर नाबाद 32 रन में चार चौके और एक छक्का जड़ा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com