जुबिली स्पेशल डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दो स्टार खिलाड़ियों को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
टीम के अनुभवी ऑलराउंडर सुनील नरेन और तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया अवैध बल्ले के इस्तेमाल के आरोप में फंस गए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बल्ले मानक साइज से बड़े पाए गए, जो BCCI के निर्धारित नियमों के विरुद्ध है।
यह घटना कोलकाता और पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान सामने आई, जब इन दोनों खिलाड़ियों के बल्लों की औचक जांच की गई।
ये भी पढ़े : धोनी का LAST IPL ? इकाना में आखिरी दर्शन !
ये भी पढ़े : IPL 2025: 27 करोड़ का खिलाड़ी, लेकिन रन सिर्फ 19…
जांच में सामने आया कि उनके बल्लों में अतिरिक्त लकड़ी का प्रयोग किया गया था, जिससे बल्ले का लोअर पार्ट असामान्य रूप से मोटा हो गया था। इससे बल्ला गेंद को ज्यादा दूरी तक भेजने में सक्षम हो जाता है, जो गेंदबाज़ों के लिए अनुचित चुनौती बनता है।
क्या होता है ‘बैट घोटाला’?
क्रिकेट में बल्ले की बनावट और आकार को लेकर सख्त नियम हैं। लेकिन कई बार बल्लेबाज़ नियमों की सीमाओं को पार करते हुए ऐसे बल्लों का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें अतिरिक्त लकड़ी या बदलाव कर स्विंग और पावर को असामान्य रूप से बढ़ाया जाता है।
ये भी पढ़े : धोनी की जीत, पंत की खामोशी… दो तस्वीरें, दो कहानियां
खासकर टी20 जैसे फॉर्मेट में, जहां हर बॉल पर रन बनाना जरूरी होता है, ऐसे ‘मॉडिफाइड बैट्स’ बल्लेबाज़ों को बड़ी हिट लगाने में मदद करते हैं — यहां तक कि यॉर्कर गेंदों पर भी छक्के मारना आसान हो जाता है।
BCCI की चुप्पी पर उठ रहे सवाल
हालांकि घटना सामने आने के बाद भी BCCI की ओर से अब तक कोई आधिकारिक कार्रवाई या बयान जारी नहीं किया गया है, जिससे फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या इस मामले को नजरअंदाज़ किया जा रहा है? या फिर आगे कोई सख्त कदम उठाए जाएंगे — यह देखना अभी बाकी है।
इस तरह के मामलों से यह सवाल भी उठता है कि क्या T20 क्रिकेट में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन अब सिर्फ कागजों तक सीमित रह गया है?