सैय्यद मोहम्मद अब्बास
इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। आईपीएल का क्रेज पूरे भारत में देखने को मिलता है। यूपी में आईपीएल को लेकर अलग ही उत्साह है।
आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम अपने घरेलू मैदान इकाना पर एक बार फिर दम दिखाती हुई नजर आयेंगी। आईपीएल के अगले सीजन के लिए जल्द नीलामी होने की संभावना है।
हालांकि उससे पहले ही आज आईपीएल में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमें अपनी अपनी रिटेन और रिलीज खिलाडय़िों की लिस्ट जारी कर दी है।
ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल रिटेन नहीं किया गया है जबकि धोनी चेन्नई के लिए अगला आईपीएल एक बार फिर खेलते हूुए नजर आयेंगे। दूसरी तरफ यूपी के 5 खिलाडिय़ों के लिए अच्छी खबर रही कि उनको रिटेन किया गया है।
अनकैप्ड खिलाड़ी मोहसिन खान पर लखनऊ सुपरजायंट्स पर भरोसा जताया है और चार करोड़ रुपये में उनको रिटेन किया है। मोहसिन ने अब तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है।
. अपने 55 टी-20 मैच में मोहसिन ने अब तक 71 विकेट लिए है। आईपीएल में मोहसिन ने 24 मैच खेलकर अब तक कुल 27 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे है। मोहसिन को 2022 में 20 लाख रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा बने थे।
वहीं यूपी के प्रतिभावान खिलाड़ी यश दयाल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5 करोड़ में रिटेन करने का फैसला किया है। इससे पहले दो सीजन गुजरात टाइटंस के लिए दो सीजन खेल चुके हैं। इस दौरान उनकी टीम एक बार चैम्पियन भी बन चुकी है जबकि दूसरी बार उपविजेता रही है।
इसके अलावा उनका चयन भारतीय टीम में हो चुका है। बता दें कि साल 2000 में मोहम्मद कैफ के चयन के बाद प्रयागराज का कोई भी खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल नहीं हुआ था।
दूसरी तरफ यूपी के कप्तान धु्रव जुरेल को आईपीएल में रिटेन किया गया है। राजस्थान रॉयल्स ने 12 करोड़ की भारी भरकम रकम में रिटेन किया गया है। ध्रुव जुरैल के आईपीएल करियर का बात करें तो उन्हें साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर ही खरीदा था।
इस सीजन में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन 2023 में उन्हें खेलने का मौका दिया गया और उन्होंने पिछले सीजन में इस टीम के लिए 13 मैच खेले। इन 13 मैचों में ध्रुव ने 172.73 की स्ट्राइक रेट के साथ 152 रन बनाए थे। इस सीजन में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 34 रन रहा था जबकि उनका औसत 21.71 का रहा था। आईपीएल 2024 में 13 मैचों में 195 रन बनाये थे।
कुलदीप यादव को इस वक्त भारतीय टीम का अहम हिस्सा है। आईपीएल में वो दिल्ली की तरफ से खेलते हैं और इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने 13.25 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। उन्होंने पिछले सीजन के 11 मैचों में 16 विकेट चटकाए थे। कुलदीप यादव इससे पहले केकेआर के लिए भी खेल चुके हैं।
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह को एक बार फिर केकेआर ने अपनी टीम में बनाये रखा। उनको 13 करोड़ में रिटेन किया है। रिंकू सिंह भारत की टीम-20 के अब नियमित सदस्य के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।