सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने कल अपनी टीम की कमान पंत को सौंपी। कोलकाता में इसका ऐलान किया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा, कि लोग अभी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में ‘माही (एमएस धोनी) और रोहित’ कहते हैं। मेरे शब्दों को नोट कर लीजिए। 10-12 साल बाद यह ‘माही, रोहित और ऋषभ पंत’ होगा। उन्होंने जोश में आकर पत्रकारों के सामने कह तो जरूर दिया है लेकिन बतौर कप्तान आंकड़े ऋ षभ पंत के खिलाफ जाते हैं।
बात विराट कोहली की करें तो वो भी एक शानदार खिलाड़ी है लेकिन उनकी कप्तानी में आरसीबी कोई खास कमाल नहीं कर सकी है। RCB ने 4 बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया, जिसमें एक बार फाइनल खेला लेकिन उसमें भी हार का सामना करना पड़ा। यानि उनके नाम पर एक भी IPL ट्रॉफी नहीं है। ऐसे में खुद को सफल कप्तान साबित करने का पंत पर गहरा दबाव होगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने जब अपनी टीम से केएल राहुल को हटाया था तभी तय हो गया था कि अगले सीजन में वो नये कप्तान के साथ जाना चाहती है। आईपीएल नीलामी में उसका पूरा फोकस इसी बात पर था कि वो ऐसा खिलाड़ी अपनी टीम में रखे जो कप्तानी को संभाल सके और उसकी ये तलाश अब पंत के रूप में खत्म हो गई है।
बता दें कि मेगा ऑक्शन के दौरान दिल्ली ने काफी हद तक पंत को दोबारा साइन करने की पूरी कोशिश की लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने 27 करोड़ का दाव लगाकर सबको हतप्रभ करते हुए अपनी टीम में पंत को कर लिया और दिल्ली देखती रही।
अब उनको कप्तान भी बना दिया गया है लेकिन बतौर कप्तान पंत सुपरफ्लॉप रहे हैं। साल 2021 के आईपीएल सीजन में दिल्ली की कमान पंत के हाथों में थी।
दिल्ली कैपिटल्स : क्या रहा रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स ने नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण ऋषभ को कप्तान नियुक्त किया था। इसके बाद से वो दिल्ली के नियमित कप्तान बन गए। पंत की कप्तानी में दिल्ली एक बार प्लेऑफ जबकि सभी सीजन में दिल्ली लीग स्टेज से ही बाहर हो गई।
अगर अब तक बतौर कप्तान उनकी बात करें तो उन्होंने आईपीएल में अभी तक 43 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की और 23 मैचों में जीत हासिल हुई और 19 मैचों में पराजय झेलनी पड़ी है वहीं एक मैच टाई रहा है।
ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका की उम्मीद कितनी सफल होती है लेकिन इतना तय है कि पंत को अभी बतौर कप्तान साबित करना होगा क्योंकि आने वाले दिनों में भारत का अगला कप्तान भी कहा जा रहा है।