सैय्यद मोहम्मद अब्बास
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अगला सत्र 22 मार्च से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमें अपने घरेलू मैदान पर जमकर अभ्यास कर रही हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कड़ी तैयारी में जुटी हुई है।
इस बार LSG की कमान ऋषभ पंत के हाथों में होगी। 27 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम में खरीदे गए पंत पर टीम को चैंपियन बनाने का बड़ा दबाव रहेगा। हालांकि, पंत पिछले कुछ महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे हैं और अब सीधे आईपीएल में खेलने उतरेंगे।
पंत को चैंपियंस ट्रॉफी की संभावित टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अंतिम स्क्वाड में जगह नहीं मिली। उनकी जगह केएल राहुल को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में चुना गया था। इससे पहले, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में भी उन्हें आराम दिया गया था।
आखिरी बार 23 जनवरी को रणजी ट्रॉफी में खेला था
पंत ने इस साल 23 जनवरी को सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में खेला था, जहां उन्होंने पहली पारी में 1 रन और दूसरी पारी में 17 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने टेस्ट मैच खेला था, जिसमें सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 40 और दूसरी पारी में 61 रन बनाए थे। लगभग तीन महीने बाद ऋषभ पंत की क्रिकेट मैदान में वापसी होने जा रही है और IPL 2025 में उन पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।
View this post on Instagram
इकाना स्टेडियम पर पंत का क्या रहा है रिकॉर्ड
पिछले साल 12 अप्रैल को यहां पर खेले गए मुकाबले में पंत ने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए 24 गेंदों पर 41 रन की तूफानी पारी खेली थी और उनकी पारी से दिल्ली जीता था। ऐसे में पंत के लिए ये मैदान कोई नया नहीं है। दूसरी तरफ एलएसजी के कप्तान रहते केएल राहुल ने इस मैदान पर सबसे अधिक रन ( 458 ) बनाए हैं, जिसमें चार अर्द्धशतक शामिल हैं। वहीं इस मैदान में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाली टीम के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स का ही नाम दर्ज है। सीएसके के खिलाफ साल 2024 में एक पारी में एलएसजी ने सर्वाधिक 213 रन बनाए थे।
IPL 2025 के लिए LSG का स्क्वॉड
निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन माक्ररम, मिचेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ ( आरटीएम), प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके