जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। आईपीएल 2025 सीजन में लखनऊ सुपर जायन्ट्स की कमान संभाल रहे ऋषभ पंत इस बार बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं, लेकिन उनकी टीम ने जीत की पटरी जरूर पकड़ ली है। पहले लखनऊ में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उनके घर में शिकस्त दी। अब अगली टक्कर 12 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में गुजरात से होने जा रही है, जिसे लेकर लखनऊ के फैंस बेहद उत्साहित हैं।
ये भी पढ़े : IPL 2025: 27 करोड़ का खिलाड़ी, लेकिन रन सिर्फ 19…
ये भी पढ़े :1 रन = 1 करोड़ 80 लाख ! IPL 2025 में अब तक फेल हुए महंगे पंत
पंत की कप्तानी की तारीफ हो रही है, लेकिन बल्लेबाज़ के रूप में उनका खामोश प्रदर्शन उनके चाहने वालों को बेचैन कर रहा है। 0, 15, 2, 2… ये आंकड़े पंत को परेशान कर रहे है , अभी तक खेले गए पांच मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 19 रन ही निकले हैं। खुद पंत भी इस खराब फॉर्म से चिंतित हैं और उनकी बातचीत में यह दर्द साफ झलकता है।
हाल ही में एक अखबार से बात करते हुए पंत ने कहा, “जब भी मैं अभ्यास करता हूं तो खुद के लिए करता हूं। इतनी प्रैक्टिस कर चुका हूं कि हाथ में छाले पड़ चुके हैं। अभ्यास में कोई कमी नहीं है, लेकिन अब बस खुद से और बेहतर करने की उम्मीद है। जब मैं अपनी तैयारी पूरी कर लेता हूं, तभी टीम की मीटिंग में शामिल होता हूं।”
लखनऊ के फैंस को अब 12 अप्रैल का बेसब्री से इंतज़ार है — उन्हें न केवल टीम की जीत चाहिए, बल्कि वे अपने चहेते कप्तान को भी फॉर्म में लौटते देखना चाहते हैं।
बता दे कि इकाना स्टेडियम में, अपने घरेलू मैदान पर, पंत बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। मुंबई इंडियंस के खिलाफ जब निकोलस पूरन जल्दी आउट हो गए, तब दर्शकों की निगाहें पंत पर टिक गई थीं, लेकिन उन्होंने एक बार फिर उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
मुंबई के खिलाफ मुकाबले में पंत सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें हार्दिक पांड्या ने क्लीन बोल्ड कर लखनऊ को तीसरा झटका दिया।