जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खासा चर्चा में है। इस मैच में न सिर्फ दो बड़ी टीमें आमने-सामने होंगी, बल्कि फैंस की वफादारी भी एक बड़ा मोड़ लेती नजर आ रही है।
बीते सीजन तक जहां इकाना की गलियों में केएल राहुल का नाम गूंजता था, वहीं अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। राहुल इस बार न तो लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं और न ही टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी जगह अब ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई है – और यही फैसला फैंस के बीच नई उम्मीदों की लहर ले आया है।
ये भी पढ़े : IPL 2025 : क्या होता है ‘बैट घोटाला’? सरेआम गेंदबाजों के साथ हुआ धोखा
ये भी पढ़े : धोनी का LAST IPL ? इकाना में आखिरी दर्शन !
फोटो : सोशल मीडिया
दिल्ली कैपिटल्स से एलएसजी में आए पंत की फैन फॉलोइंग लखनऊ में तेजी से बढ़ी है। सोशल मीडिया से लेकर स्टेडियम तक, एक ही नारा सुनाई दे रहा है-“अब नहीं राहुल, इस बार दिल है पंत के नाम!”
गौरतलब है कि पिछले सीजन में एलएसजी ने 14 में से 7 मुकाबले गंवाए थे। राहुल की कप्तानी को लेकर न केवल सवाल उठे, बल्कि टीम मालिक संजीव गोयनका के साथ उनका टकराव भी सुर्खियों में रहा। इसके चलते कयास लगाए जा रहे थे कि टीम में बड़ा बदलाव होगा-और वही हुआ।
एलएसजी ने ऋषभ पंत पर बड़ा दांव खेलते हुए उन्हें रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जो आईपीएल इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी बोली है। पंत की आक्रामक बल्लेबाज़ी, लीडरशिप क्वालिटी और जुझारूपन ने टीम मैनेजमेंट को भी प्रभावित किया है।
टीम मालिक संजीव गोयनका ने इस बदलाव को टीम के भविष्य के लिए बेहद जरूरी बताया है। उनके अनुसार, “पंत में वह जुनून और नेतृत्व क्षमता है, जो टीम को एक नई दिशा दे सकता है।”
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पंत लखनऊ की नई उम्मीदों पर खरे उतरते हैं, या फिर राहुल की यादें एक बार फिर इकाना में गूंजेंगी। एलएसजी ने अब तक खेले गए 8 में से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और फिलहाल अंक तालिका में 5वें स्थान पर है। खास बात ये है कि सिर्फ एक जीत की दूरी पर वो टॉप-4 में शामिल सभी टीमों को पछाड़ सकती है। ऐसे में अगला मुकाबला न सिर्फ अहम है, बल्कि प्लेऑफ की दिशा भी तय कर सकता है।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग 11
एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई और आवेश खान।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार।