सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के अहम मुकबाले में कल यानी शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जायेगा।
दोनों ही टीमों ने इकाना में जोरदार अभ्यास किया है। हालांकि इस मुकाबले को लेकर लखनऊ के क्रिकेट फैंस रोमांचित है और वो शुभम गिल और मोहम्मद सिराज को लेकर यहां के फैंस दीवानगी देखते ही बन रही लेकिन इस बीच दो दिग्गज भारतीय पूर्व तेज़ गेंदबाज़ों-जहीर ख़ान और आशीष नेहरा को लेकर लोगों में रोमांच खूब देखने को मिल रहा है।
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की इस बहुप्रतीक्षित भिड़ंत में कोचिंग बॉक्स से भी ज़बरदस्त टशन देखने को मिलेगा।
एक ओर होंगे ज़हीर ख़ान, जो इस बार लखनऊ के लिए बतौर मेंटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं, तो दूसरी ओर होंगे आशीष नेहरा, जो गुजरात टाइटन्स को पहले ही एक खिताब दिला चुके हैं और अपनी आक्रामक रणनीति के लिए जाने जाते हैं। दोनों ही खिलाडिय़ों ने टीम इंडिया के लिए कई यादगार पल दिए हैं, और अब वही जुनून वे कोच के रूप में मैदान पर ला रहे हैं।
रणनीति, अनुभव और जोश का होगा महासंग्राम
इस मुकाबले को सिर्फ दो टीमों की भिड़ंत नहीं, बल्कि दो क्रिकेटिंग माइंड्स की टक्कर भी माना जा रहा है। ज़हीर की शांत और सधी हुई रणनीति बनाम नेहरा की एनर्जी से भरी आक्रामक सोच — फैंस के लिए यह मुकाबला एक क्रिकेटिंग थ्रिलर बनने जा रहा
सोशल मीडिया पर फैंस में उत्साह चरम पर
“Zaheer vs Nehra” ट्रेंड कर रहा है, और क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार है उस पल का जब दोनों कोच Dugout से अपनी टीमों के लिए रणनीति बनाते नजर आएंगे। यह मुकाबला सिर्फ पॉइंट्स टेबल की लड़ाई नहीं, बल्कि सम्मान और पुरानी दोस्ती के बीच की एक नयी जंग होगी।
क्या लखनऊ ज़हीर के अनुभव से बाज़ी मारेगा या नेहरा का जोश फिर से गुजरात को जीत दिलाएगा?
जवाब जल्द ही मैदान पर मिलेगा, लेकिन एक बात तय है — इस भिड़ंत में रोमांच अपने चरम पर होगा!