Friday - 28 March 2025 - 10:34 PM

IPL 2025 : KKR को घर में घुसकर किया ढेर, 3 साल बाद RCB की जीत

जुबिली स्पेशल डेस्क

कोलकाता। फिल साल्ट (56) और विराट कोहली (59 नाबाद) की तूफानी पारी के बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-18 के उदघाटन मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को सात विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत की है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 174 रन का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में 16.2 ओवर में तीन विकेट पर 177 रन का स्कोर बनाकर मुकाबले को सात विकेट से आरसीबी ने अपने नाम कर लिया।

आरसीबी की इस जीत में विराट कोहली ने अहम योगदान निभाते हुए 36 गेंदों पर चार चौके व तीन छक्के की मदद से नाबाद 59 रन बनाये जबकि फिल साल्ट 31 गेंदों पर नौ चौके व दो छक्के की मदद से शानदार 56 रन बनाये।

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का स्कोरकार्ड: (174/8, 20 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
क्विंटन डिकॉक कैच जितेश, बोल्ड जोश हेजलवुड 4
सुनील नरेन कैच जितेश, बोल्ड रसिक सलाम डार 44
अजिंक्य रहाणे कैच रसिक सलाम, बोल्ड क्रुणाल पंड्या 56
वेंकटेश अय्यर बोल्ड क्रुणाल पंड्या 6
अंगकृष रघुवंशी कैच जितेश, बोल्ड यश दयाल 30
रिंकू सिंह बोल्ड क्रुणाल पंड्या 12
आंद्रे रसेल बोल्ड सुयश शर्मा 4
रमनदीप सिंह नाबाद 6*
हर्षित राणा कैच जितेश, बोल्ड जोश हेजलवुड 5
स्पेंसर जॉनसन नाबाद 1*

विकेट पतन: 4-1 (क्विंटन डिकॉक, 0.5 ओवर), 107-2 (सुनील नरेन, 9.6 ओवर), 109-3 (अजिंक्य रहाणे, 10.3 ओवर), 125-4 (वेंकटेश अय्यर, 12.1 ओवर), 145-5 (रिंकू सिंह, 14.6 ओवर), 150-6 (आंद्रे रसेल, 15.4 ओवर), 168-7 (अंगकृष रघुवंशी, 18.5 ओवर), 173-8 ( हर्षित राणा, 19.5 ओवर)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी का स्कोरकार्ड: 177/3 (16.2 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
फिल साल्ट कैच जॉनसन, बोल्ड वरुण चक्रवर्ती 56
विराट कोहली नाबाद 59*
देवदत्त पडिक्कल कैच रमनदीप, बोल्ड सुनील नरेन 10
रजत पाटीदार कैच रिंकू, बोल्ड वैभव अरोड़ा 34
लियाम लिविंगस्टोन नाबाद 15*

विकेट पतन: 95-1 (फिल साल्ट, 8.3 ओवर), 118-2 (देवदत्त पडिक्कल, 11.4 ओवर), 162-3 (रजत पाटीदार, 15.3 ओवर)

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिक दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
इम्पैक्ट सब: देवदत्त पडिक्कल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com