जुबिली स्पेशल डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 10 टीमें इस समय अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं।
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत आगामी सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा और इसके साथ ही फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपना कप्तान नियुक्त किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स को इस बार चैंपियन बनाने के लिए पूरा जोर लगाएंगे।
इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को लेकर एक और बड़़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल जानकारी मिल रही है कि टीम इंउिया के तेज गेंदबाज और अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को अपनी टीम में शामिल करने की योजना बना रहा है।
ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के टीम में शामिल होने की अटकले तब लगने लगी जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) अपने प्रमुख तेज गेंदबाज मयंक यादव को फिटनेस पर सवाल उठने लगा है।

कहा जा रहा है कि शायद वो शुरुआती मैचों से दूर रह सकते हैं। ऐसे में अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को एलएसजी अपनी टीम में शामिल करने की योजना बना रहा है। एलएसजी के ट्रेनिंग कैंप से सामने आई कुछ तस्वीरों से संकेत मिले हैं कि अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर जल्द ही टीम से जुड़ सकते हैं।शार्दुल ने हाल ही में एलएसजी के खिलाड़ियों के साथ होली मनाई। हालांकि, रविवार को एलएसजी ट्रेनिंग किट पहने शार्दुल ठाकुर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
IPL 2025 के लिए LSG का स्क्वॉड
निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन माक्ररम, मिचेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ ( आरटीएम), प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज