जुबिली स्पेशल डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का आगाज होने जा रहा है, और इसके साथ ही कमेंटेटर्स की लिस्ट भी सामने आ गई है। इस लिस्ट में मोहम्मद कैफ से लेकर सुरेश रैना तक कई बड़े नाम शामिल हैं, लेकिन इरफान पठान का नाम गायब है।
अब सवाल यह उठता है कि इरफान पठान, जो पहले हमेशा कमेंट्री पैनल में नजर आते थे, इस बार क्यों बाहर कर दिए गए? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरफान पठान ने हाल ही में कुछ भारतीय खिलाड़ियों की सीरीज के दौरान कड़ी आलोचना की थी। इसी वजह से उन्हें इस बार कमेंट्री पैनल से बाहर करने का फैसला लिया गया।
यह पहली बार नहीं है जब किसी कमेंटेटर को हटाया गया हो। इससे पहले संजय मांजरेकर और क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले को भी कमेंट्री पैनल से हटाया जा चुका है।
साल 2020 में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले मांजरेकर को कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया था। वहीं, 2019 में सौरव गांगुली पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने के कारण हर्षा भोगले को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा था।
अब देखना दिलचस्प होगा कि इरफान पठान की गैरमौजूदगी में इस बार का आईपीएल कमेंट्री पैनल कैसा रहेगा और क्या वे भविष्य में कमेंट्री में वापसी कर पाएंगे या नहीं।
IPL 2025 की कमेंट्री टीम से बाहर होने के बाद फ़ौरन अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च करने का एलान किया गया। अपने शो को उन्होंने ‘सीधी बात विद इरफान पठान’ नाम दिया है। उन्होंने फैंस से भी आग्रह किया कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करें. इस लेख को लिखे जाने तक उन्हें 1 हजार से अधिक लोग सबस्क्राइब कर चुके हैं।
बीते कुछ दिनों से इरफान पठान टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर टीम इंडिया की कड़ी आलोचना कर रहे थे और ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और टीम बुरी तरह से हारी थी।