सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। आईपीएल 2025 में मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर एक रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है, जहां लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगी। लेकिन इस मुकाबले से पहले सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है—इकाना की लाल मिट्टी वाली पिच, जिस पर लखनऊ की टीम खेलने जा रही है।
घरेलू मैदान, लेकिन जोखिम भरा फैसला
लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन में इकाना के घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी, लेकिन ये दोनों मुकाबले काली मिट्टी की पिच पर खेले गए थे। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिक्स सॉयल वाली पिच पर टीम को हार का सामना करना पड़ा। अब जब लाल मिट्टी की पिच पर खेलने का फैसला लिया गया है, तो यह टीम के लिए किसी गैम्बल से कम नहीं माना जा रहा।
ये भी पढ़े : IPL 2025 : क्या होता है ‘बैट घोटाला’? सरेआम गेंदबाजों के साथ हुआ धोखा
ये भी पढ़े : धोनी का LAST IPL ? इकाना में आखिरी दर्शन !
लाल मिट्टी पर क्यों?
टीम मैनेजमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक, कोच जस्टिन लैंगर और कप्तान ऋषभ पंत लाल मिट्टी की पिच पर खेलने को तैयार हैं। यह फैसला पिच क्यूरेटर द्वारा की गई अतिरिक्त मेहनत और हालिया बदलावों को देखकर लिया गया है। बताया जा रहा है कि लाल मिट्टी की यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है।
आवेश खान और मयंक यादव से उम्मीदें
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में आवेश खान ने आखिरी ओवर में जिस तरह से मैच पलटा था, उसी प्रदर्शन को ध्यान में रखकर लाल मिट्टी की पिच तैयार की गई है। टीम को उम्मीद है कि आवेश खान और मयंक यादव जैसे तेज गेंदबाज इस पिच पर कहर बरपाएंगे।
स्पिनर्स की भी होगी अहम भूमिका
दोनों टीमों के पास क्वालिटी स्पिन अटैक है। दिल्ली के पास कुलदीप यादव और विपराज निगम जैसे अनुभवी स्पिनर हैं, तो वहीं लखनऊ की टीम रवि बिश्नोई और दिग्वेश सिंह राठी जैसे युवा और प्रभावी स्पिनर्स के साथ उतरने जा रही है।
क्या यह दांव चलेगा?
अब देखना दिलचस्प होगा कि लखनऊ सुपर जायंट्स का लाल मिट्टी की पिच पर खेलना स्मार्ट रणनीति साबित होता है या जोखिम भरा जुआ। यह मुकाबला सिर्फ दो टीमों की टक्कर नहीं, बल्कि रणनीति और पिच की समझ की भी परीक्षा होगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड
ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), एडेन माक्ररम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह, शमर जोसेफ, मणिमारन सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, आरएस हैंगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाश महाराज सिंह, मयंक कुलकर्णी, अर्शीन यादव
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड
अक्षर पटेल (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकांडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दुशमंथा चमीरा, फाफ डु प्लेसी, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी