लखनऊ. लगातार संघर्ष कर रही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए अच्छी खबर आई है। पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद टीम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है।
अब जानकारी मिल रही है कि तेज गेंदबाज आकाश दीप जल्द ही टीम से जुड़ सकते हैं और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले उपलब्ध हो सकते हैं। संभावना है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा।

इसी बीच आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम का हिस्सा तेज गेंदबाज आकाश दीप की वापसी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसमें जहां पूरी तरह से अब फिट हो गए हैं, तो वहीं 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वह खेलते हुए भी दिख सकते हैं।
चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं आकाश दीप
दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान आकाश दीप चोटिल हो गए थे। इसके बाद से वे बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में पीठ की चोट से उबर रहे थे। उनका आखिरी T20 मैच 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था।
LSG के लिए करेंगे डेब्यू
IPL में अब तक RCB के लिए खेले 8 मैचों में उन्होंने 7 विकेट लिए हैं। हालांकि, LSG के लिए वह अब तक डेब्यू नहीं कर पाए हैं। मेगा ऑक्शन में LSG ने उन्हें 8 करोड़ रुपये में खरीदा था।
चोटिल गेंदबाजों की लिस्ट लंबी, LSG को आकाश दीप से उम्मीदें
लखनऊ की गेंदबाजी इस समय चोटों की मार झेल रही है। आवेश खान चोट से उबरकर टीम में वापसी कर चुके हैं।मयंक यादव अभी भी चोट के चलते बाहर हैं। मोहसिन खान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
कब तक वापसी करेंगे आकाश दीप?
कहा जा रहा है कि वो मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच में खेल सकते हैं लेकिन टीम मैनमेंट ने अभी कोई फैसला नहीं लिया और माना जा रहा है कि अगर वो मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं उतरते है तो दस अप्रैल तक पूरी तरह से फिट हो जायेगे।
सूत्रों के मुताबिक, आकाश दीप 10 अप्रैल तक पूरी तरह फिट हो सकते हैं। मयंक यादव की भी इसी टाइमलाइन पर वापसी की उम्मीद है। दोनों की पीठ की चोट को लेकर BCCI की मेडिकल टीम सतर्क है और उनकी फिटनेस पर लगातार नजर रखी जा रही है।
IPL में वापसी से पहले फिटनेस टेस्ट जरूरी
BCCI ने हाल ही में अपनी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) में बदलाव किया है। इसके तहत अब CoE (Centre of Excellence) के बॉलिंग कोच की अंतिम मंजूरी जरूरी होगी। मेडिकल टीम गेंदबाजों की फिटनेस का आकलन करेगी, लेकिन अंतिम फैसला बॉलिंग कोच का होगा कि गेंदबाज IPL में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है या नहीं।अब देखना होगा कि आकाश दीप की वापसी से लखनऊ सुपर जायंट्स की किस्मत बदलती है या नहीं। टीम ने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिनमें से 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।