Monday - 28 October 2024 - 5:03 PM

IPL 2024: KKR फाइनल में पहुंचा, जीत के ये रहे हीरो

जुबिली स्पेशल डेस्क

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट पराजित कर चौथी बार इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है।

सनराइजर्स हैदराबाद में पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 159 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। जब अपने लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 13.4 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

केकेआर ने वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर की 97 रन की अहम साझेदारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले क्वालीफायर में पराजित कर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया। किशनगढ़ हैदराबाद के पास दूसरा मौका भी मिलेगा।

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अनुभवी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 55 रन का योगदान दिया जबकि अन्य बल्लेबाजों ने पूरी तरीके से निराश किया। वहीं आखिरी ओवरों में पैट कमिंस ने भी 30 रन हम परी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 159 रन बनाने में कामयाब रही।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सभी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज़ ने सुनील नरेन के साथ मिलकर 44 रन की ठोस शुरुआत दी। इसके वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर ने अपनी शानदार पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल में पहुंचा दिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स

श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान, गट एटिकिंसन, अल्लाह गजांफर।

सनराइजर्स हैदराबाद

अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन , एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स , राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, जे सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह, मयंक अग्रवाल।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com