Tuesday - 29 October 2024 - 1:43 PM

IPL 2024, RCB vs CSK: चेन्नई की धमाकेदार जीत, मुस्ताफिजुर चमके

जुबिली स्पेशल डेस्क

चेन्नई। रचिन रविंद्र की 37 रन, शिवम दुबे की नाबाद 34 रन और रवींद्र जडेजा के नाबाद 25 रनों की तूफानी पारी के बल पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन मुकाबले में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) छह विकेट से पराजित किया।

इससे पहले युवा अनुज रावत 48 रन और दिनेश कार्तिकी नाबाद 38 रनों की अहम पारियों के बदौलत रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिये 174 रनों का मामूली टारगेट दिया था।

 

चेन्नई ने इस लक्ष्य को 18.4 ओवर में हासिल कर लिया। चेन्नई की शुरुआत ठीक-ठाक रही और पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े और पहली बार कप्तानी कर रहे हैं सीएसके के लिए ऋ तुराज गायकवाड़ 15 रन ही बना सके जबकि सातवें ओवर में रचिन रविंद्र को कर्ण शर्मा ने आर पाटीदार के हाथों कैच आउट करा दिया।

उन्होंने 15 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 37 रन की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की राह जरूर दिखा दी जबकि अनुभवी रहाणे ने 19 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 27रनों की तेज पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने मिलकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

PHOTO -SOCIAL MEDIA

इससे पहले युवा अनुज रावत 48 रन और दिनेश कार्तिकी नाबाद 38 रनों की पारियों के सहारे रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी)किसी तरह से 173 रनों तक पहुंच सका। मुस्तफिजुर ने आरसीबी के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल रखा था और उन्होंने चार विकेट चटकाते हुए रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को बड़े स्कोर तक पहुंचने नहीं दिया। इससे पहले एम ए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में काफी समय बाद खेल रहे विराट कोहली भी रंग में नजर नहीं आये और 20 गेंदों में एक छक्के की मदद से 21 रन बनाये।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्ष्णा, मुस्ताफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे.
इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट प्लेयर: यश दयाल

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com