Monday - 28 October 2024 - 9:14 AM

IPL 2024 : आज से फटाफट क्रिकेट की धूम, बेंगलुरु से भिड़ेगी चेन्नई

जुबिली स्पेशल डेस्क

इंडियन प्रीमियर लीग का अगाजा आज से होने जा रहा है। फटाफट क्रिकेट के लिए फैंस तैयार है। आईपीएल के 17वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमों के बीच मुकाबला खेला जायेगा।

 

इस बार के आईपीएल में बहुत कुछ बदला हुआ लग रहा है। मुंबई और चेन्नई के कप्तान में बदलाव किया गया है जबकि मुंबई की कमान इस बार हार्दिक को दी गई है। चेन्नई की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथ में है. यह ओपनिंग मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रात 8.00 बजे से खेला जाएगा।

चेन्नई इस बार खिताब जीतने का पूरा जोर लगायेंगी क्योंकि उसने पिछली बार भी आईपीएल जीता है और अब वो छठीं बार इस खिताब पर अपनी नजरे बनाई हुई है। दूसरी तरफ आरसीबी अब तक एक बार फिर खिताब नहीं जीत सकी है। ऐसे में इस नये सीजन में नये उत्साह के साथ मैदान में उतरेंगी।

इस बार टीम काफी बदलाव हुआ है। दोनों टीमों की बात की जाये तो आईपीएल में अब तक 31 बार आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान चेन्नई नें 20 मुकाबले जीते, जबकि बंगलुरु ने 10 में जीत हासिल की। एक मैच का परिणाम नहीं निकला है। कुल मिलाकर इस मुकाबले में धोनी और विराट दोनों पर नजरें होंगी।

टीमें इस प्रकार हैं 

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शाइक रशीद, मिचेल सेंटनेर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधू, प्रशांत सोलंकी, महीष तीक्ष्णा, रचिन रवींद्र , शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्ताफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावेली.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडगे, मयंक डागर, विजय कुमार वैशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीसे टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com