जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। आईपीएल का मौजूदा सीजन में 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं और राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉप पहुंच गई है। कल खेले गए मुकाबले में राजस्थान की टीम ने मुंबई को छह विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट जीत की हैट्रिक लगा डाली है।
इसके साथ ही राजस्थान की टीम अंक तालिक में नंबर पर जा पहुंची है। दूसरी तरफ मुंबई ने हार की हैट्रिक का सामना किया। अब तक सभी मैच जीतने वाली राजस्थान की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। मुंबई टीम को अपनी पहली जीत अब भी तलाश है।
राजस्थान 6 प्वाइंट्स और +1.249 के नेट रनरेट के साथ पहले नंबर पर आ गई है, जबकि लगातार तीसरा मैच गंवाने वाली मुंबई इंडियंस -1.423 के बेहद ही खराब नेट रनरेट के साथ टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर पहुंच गई।
चेन्नई सुपर किंग्स थर्ड पोजीशन पर जबकि गुजरात टाइटंस चौथे और सनराइजर्स हैदराबाद पांचवें नंबर पर नज़र आती है। चेन्नई और गुजरात पास 4-4 प्वाइंट्स मौजूद है, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के चलते चेन्नई ऊपर है।