जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने रविवार को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटंस को खेल के हर विभाग में पछाड़ते हुए न सिर्फ जीत की हैट्रिक लगायी बल्कि अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करते हुए पिछले सत्र में गुजरात से मिली हार का बदला भी ले लिया।
इकाना स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में एलएसजी ने पांच विकेट पर 163 रन का मामूली स्कोर बनाया। इस स्कोर में मार्कस स्टॉयनिस (58),केएल राहुल (33) और निकोलस पूरन (32 नाबाद) रन का अहम योगदान दिया।
इसके बाद यश ठाकुर की घातक गेंदबाजी के बदौलत गुजरात की पारी को 18.5 ओवर के खेल में 130 रन पर समेट कर 33 रन की आसान जीत दर्ज कर ली।
गुजरात की पारी का स्कोरकार्ड: (130 रन, 18.5 ओवर)
- बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
- शुभमन गिल 19 यश ठाकुर 1-54
- केन विलियमसन 1 रवि बिश्नोई 2-56
- साई सुदर्शन 31 क्रुणाल पंड्या 3-58
- बीआर शरत 2 क्रुणाल पंड्या 4-61
- दर्शन नालकंडे 12 क्रुणाल पंड्या 5-80
- विजय शंकर 17 यश ठाकुर 6-93
- राशिद खान 0 यश ठाकुर 7-93
- उमेश यादव 2 नवीन उल हक 8-102
- राहुल तेवतिया 30 यश ठाकुर 9-126
- नूर अहमद 4 यश ठाकुर 10-130
लखनऊ की पारी का स्कोरकार्ड: (163/5, 20 ओवर)
- बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
- क्विंटन डिकॉक 6 उमेश यादव 1-6
- देवदत्त पडिक्कल 7 उमेश यादव 2-18
- केएल राहुल 33 दर्शन नालकंडे 3-91
- मार्कस स्टोइनिस 58 दर्शन नालकंडे 4-112
- आयुष बदोनी 20 राशिद खान 5-143
मैच में ये है लखनऊ-गुजरात की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटन्स: शरथ बीआर (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा और दर्शन नालकंडे.
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन उल हक और मयंक यादव.
इस तरह से देखा जाये तो घरेलू मैदान पर लखनऊ की टीम अब अच्छा क्रिकेट खेल रही है क्योंकि पिछले सत्र में उसका प्रदर्शन खासकर घरेलू मैदान पर अच्छा नहीं रहा था लेकिन इस सत्र में उसे लखनऊ का इकाना स्टेडियम खूब भा रहा है। जीत की हैट्रिक लगाने के साथ-साथ उसने पहली बार आईपीएल इतिहास में गुजरात की टीम को पराजित किया है।