सैय्यद मोहम्मद अब्बास
इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन शुरू होने में बेहद कम दिन रह गया है। हालांकि लोकसभा चुनाव की वजह से इस बार आईपीएल दो भागों में खेला जायेगा। इस वजह से बीसीसीआई ने अभी आईपीएल के कुछ मैचों का ऐलान किया है।
उधर आईपीएल को लेकर भारतीय खिलाडिय़ों ने गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार आईपीएल में कई बदलाव देखने के साथ-साथ टीमों में काफी कुछ बदल गया है। कई खिलाड़ी इधर से उधर हुए है। इस वजह से हर टीम में टी-20 का बड़ा सितारा मौजूद है जो क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में गजब का खेल दिखाने का हुनर रखते हैं।
अगर बात लखनऊ सुपरजायंट्स की जाये ये टीम इस बार काफी कुछ बदली हुई नजर आयेंगी। आईपीएल-2024 को लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने कमर कस ली है और वो काफी समय से अपने घरेलू मैदान लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पसीना बहा रही है। उसके नौजवान खिलाड़ी आईपीएल की तैयारियों में जुट गए है।
इस बार कोचिंग स्टाफ में कई बदलाव किये गए है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस बार वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी निकोलस पूरन को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है जबकि सपोर्ट स्टाफ को लेकर भी कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। लखनऊ ने लांस क्लूजनर को असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी सौंपी है। क्लूजनर एक जमाने में दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन ऑलराउंडर माने जाते थे और 1999 विश्व कप में 17 विकेट के साथ-साथ 281 रन बनाकर अपना लोहा मनवाया था। इसके अलावा जस्टिन लैंगर को चीफ कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि मोर्ने मॉर्कल को बॉलिंग कोच के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे जबकि पिछली बार की तरह इस बार भी जॉन्टी रोड्स को फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं प्रवीण तांबे टीम के स्पिन कोच हैं। इसके साथ ही एमएसके प्रसाद को भी सपोर्ट स्टाफ में रखा गया है।
लखनऊ के नियमित कप्तान केएल राहुल को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई क्योंकि वो अभी तक चोट से टीम इंडिया से बाहर है।
पिछले सीजन में वो चोट की वजह से बाहर हो गए थे और आखिरी आईपीएल मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था। उनके बाहर होने पर कुणाल पांड्या को कप्तान बनाया गया था लेकिन टीम को खिताब नहीं दिला सके थे और एलिमिनेटर तक का तय किया था सफर।
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, अरशद खान
इस बार केएल राहुल पर सबकी नजरें होंगी कि वो कब तक फिट होकर टीम से जुड़ते हैं लेकिन इस बार टीम काफी मजबूत लग रही है और उसका पहला लक्ष्य होगा फाइनल तक पहुंचना। टीम के कई खिलाड़ी इस वक्त इकाना स्टेडियम में पसीना बहा रहे हैं और जल्द ही अन्य खिलाडिय़ों के पहुंचने की उम्मीद है।