जुबिली स्पेशल डेस्क
मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की तूफानी पारी के बदौलत लखनऊ ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से धूल चटाते हुए लगातार दूसरी बार जीत हासिल की।
इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतक और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतक के बल पर लखनऊ 211 रनों बड़ा लक्ष्य रखा था लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने जोरदार तरीके से जवाब देते हुए 19.3 ओवर में चार विकेट खोकर चार विकेट पर 213 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से हराकर पूरे अंक हासिल कर लिए।
लखनऊ (213/4, 19.3 ओवर)
बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
- क्विंटन डिकॉक 0 दीपक चाहर 1-0
- केएल राहुल 16 मुस्ताफिजुर 2-33
- देवदत्त पडिक्कल 13 पथिराना 3-88
- निकोलस पूरन 34 पथिराना 4-158
चेन्नई (210/4, 20 ओवर)
बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
- अजिंक्य रहाणे 1 मैट हेनरी 1-4
- डेरेल मिचेल 11 यश ठाकुर 2-49
- रवींद्र जडेजा 16 मोहसिन खान 3-101
- शिवम दुबे 66 रनआउट 4-205
मैच में ये है चेन्नई-लखनऊ की प्लेइंग-11
लखनऊ : क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और यश ठाकुर।
इम्पैक्ट सब: देवदत्त पडिक्कल, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरेल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना।
इम्पैक्ट सब: समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर।
लखनऊ की टीम की तरफ से मार्कस स्टॉयनिस ने 63 गेंदों में 13 चौके और छह छक्कों की मदद से नाबाद (124) रनों की पारी खेलकर चेन्नई के मुंह से जीत को छीन लिया। दीपक हुड्डा छह गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ ने 19.3 ओवर में चार विकेट पर 213 रन बनाकर कर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया। लखनऊ की टीम ने चेन्नई को इससे पहले अपने घर में हराया था और अब उसे चेन्नई में उसके घर में हराया है।