जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में आज यानी यानी शुक्रवार को एक बड़ा मुकाबला खेला जायेगा। ये मुकाबला लखनऊ बनाम चेन्नई के बीच शाम 7: 30 खेला जायेगा। चेन्नई की टीम में माही के होने की वजह से इस मुकाबले का क्रेज ज्यादा देखने को मिल रहा है।
केएल राहुल और रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीमों के बीच यह भिड़ंत को देखने के लिए पूरा लखनऊ बेसब्री से इंतजार कर रहा है। एक तरफ चेन्नई जीत हासिल कर खुद को टॉप-4 में अपनी दावेदारी मजबूत करेंगा जबकि लखनऊ की कोशिश होगी कि वो टॉप-4 में जगह बनाये।
बात अगर चेन्नई की जाये तो उसने अब तक छह मैच खेले हैं और चार में उसको जीत मिली है जबकि दो उसे पराजय झेलनी पड़ी है। वहीं लखनऊ की टीम ने छह मैचों में सिर्फ तीन जीत नसीब हुई है और ऐसे में उसके लिए अब हर मुकाबल अहम होने जा रहा है।
पिच रिपोर्ट
लखनऊ की इकाना पिच की बात की जाये तो यहां पर अभी बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिल रहा है। इस पिच पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल होता है। यहां खेले गए 10 मैचों में सिर्फ 3 में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है। इकाना में शुरुआती ओवरों में तेज़ गेंदबाज़ों के बाद स्पिनरों को मदद मिलेगी। अब देखना होगा पिच आज कैसा खेलती है।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मोइन अली/डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।
इम्पैक्ट प्लेयर- मथीशा पथिराना
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक/काइल मेयर्स, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक हुडा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, यश ठाकुर/मयंक यादव।
इम्पैक्ट प्लेयर- अरशद खान/एम सिद्धार्थ।
क्या है रिकॉर्ड
चेन्नई और लखनऊ की टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 3 भिड़ंत हो चुकी हैं। दोनों टीमों ने एक-एक मैच ही जीते हैं जबकि एक मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका था और बेनतीजा रहा। बात अगर पिछले मैच की करें तो चेन्नई ने लखनऊ को शिकस्त दी थी।