Tuesday - 29 October 2024 - 5:22 PM

IPL 2024 : लखनऊ सुपर जायंट्स TEAM में होने वाला बड़ा बदलाव, देखें-डिटेल

  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 के लिए रिटेन्ड खिलाड़ियों की सूचि जारी की

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ सुपर जाइंट्स को 2024 में खेले जाने वाले 18वें आईपीएल के लिए अपनी प्रारंभिक टीम की घोषणा करते हुए ख़ुशी हो रही है. केएल राहुल की कप्तानी में टीम पहले से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है.

अपने पहले दो सीज़न में टीम प्ले ऑफ़ तक पहुँची थी. टीम की मज़बूत बल्लेबाज़ी क्रम में क्वींटन डी कॉक और निकलस पूरन जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद हैं.

वहीं उभरते हुए भारतीय प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में आयुष बदोनी और प्रेरक मांकड़ शामिल हैं. घरेलू क्रिकेट में ज़बरदस्त फ़ॉर्म में चल रहे बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल के टीम में आने से टॉप ऑर्डर में और मज़बूती आई है.

गेंदबाज़ भी अगले सीजन में दमदार प्रदर्शन के लिए तैयार हैं. पिछले सीज़न मोहसिन खान और युवा तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव पूरी तरह फ़िट नहीं थे.

लखनऊ सुपर जाइंट्स नए सीज़न में नए कोच जस्टिन लैंगर के साथ मैदान पर उतरेगी. ऑस्ट्रेलियाई ‘टफ़ टास्क मास्टर’ लैंगर ने कहा, “पिछले दो साल में LSG ने मज़बूत बुनियाद तैयार की है और अच्छी सफलता हासिल की है. हम बेहतर खेल के ज़रिए टीम को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं. नीलामी में हम यही हासिल करने की कोशिश करेंगे.”

टीम के मालिक डॉक्टर संजीव गोयनका ने कहा, “हमारे पास एक व्यवस्थित और संतुलित टीम है जो पिछले दो साल से अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हम आईपीएल 2024 में भी उस कोर टीम को बरकरार रखना चाहते थे.

खिलाड़ियों को रिलीज़ करना हमेशा कठिन होता है. मैं उन सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं. आप हमेशा सुपर जायंट्स परिवार का हिस्सा रहेंगे. हम आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हैं।”

एक संतुलित लाइन-अप के साथ, LSG आगामी नीलामी में रणनीति के साथ खिलाड़ियों को चुनेगी ताकि टीम ख़िताब के लिए मज़बूत दावेदारी पेश कर सके.

रिटेन्ड खिलाड़ी की सूचि

• केएल राहुल ©
• कृणाल पांड्या
• क्विंटन डी कॉक
• निकलस पूरन
• मार्कस स्टोइनिस
• दीपक हुडा
• काइल मेयर्स
• देवदत्त पडिक्कल (आरआर से ट्रेडेड)
• आयुष बदोनी
• प्रेरक मांकड़
• के गौतम
• मार्क वुड
• नवीन उल हक़
• रवि बिश्नोई
• मोहसिन खान
•यश ठाकुर
• युद्धवीर सिंह
• अमित मिश्रा
•मयंक यादव

निम्नलिखित खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया गया है: 

• रोमारियो शेफर्ड (एमआई में ट्रेडेड)
• अवेश खान (आरआर को ट्रेड किया गया)
• डेनियल सैम्स
• करुण नायर
• जयदेव उनदकट
• मनन वोहरा
• करण शर्मा
• सूर्यांश शेडगे
• स्वप्निल सिंह
• अर्पित गुलेरिया

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com