जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। आईपीएल के अगला सीजन भारत में या फिर विदेश में खेला जायेगा। इसको लेकर बीसीसीआई ने कमर कस ली है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) केअगले सीजन के लिए नीलामी में शामिल होने वाली खिलाडिय़ों की लिस्ट भी सामने आ चुकी है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होगी। इसको लेकर बीसीसीआई ने पूरी तैयारी कर ली है। उधर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने नीलामी के लिए 333 खिलाडिय़ों की लिस्ट जारी कर दी है जिनकी नीलामी होगी।
इस बार आईपीएल इतिहास में पहली बार नीलामी देश में नहीं बल्कि विदेश में होने जा रही है। बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार नीलामी का समय भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से होगा।
नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 333 खिलाडिय़ों में 214 भारतीय हैं, जबकि 119 विदेशी प्लेयर हैं। साथ ही इस लिस्ट में 111 कैप्ड और 215 अनकैप्ड प्लेयर हैं।
यूपी के इस खिलाड़ी पर होगी नजर
हाल के दिनों में यूपी के खिलाडिय़ों ने अपनी अलग पहचान बनायी है। मेरठ समीर रिजवी इस वक्त टी-20 क्रिकेट के नये सितारे के तौर पर देखा जा सकता है। हाल में यूपी प्रीमियर लीग में उनका शानदार प्रदर्शन उनको आईपीएल का टिकट दिला सकता है। कानपुर सुपरस्टार्स के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा छक्के लगाए।
टूर्नमेंट में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने एक सेंचुरी समेत 9 पारियों में 455 रन बनाए। ऐसे में कल होने वाली नीलामी उनपर बड़ा दाव लगाया जा सकता है।
रिजवी को आईपीएल की तीन फ्रैंचाइजी ने ट्रायल के लिए बुलाया। इस बार उनकी दावेदारी मजबूत लग रही है क्योंकि यूपी के स्टेट कोच सुनील जोशी भी पंजाब किंग्स से जुड़े हुए हैं। ऐसे में उनको पंजाब किंग्स अपने पाले में कर सकता है।
यूपी अंडर-23 में उनका बल्ला रनों की बारिश करता हुआ नजर आया है। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में 65 गेंद पर 91 रन की पारी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है जबकि खिताबी मुकाबले में उनका बल्ला खूब चला और उन्होंने 50 गेंद पर 84 रन बनाए। रिजवी ने अभी तक 11 टी20 मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने 134.70 के स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 49.16 का है. 11 मैचों में वह 18 छक्के और 20 चौके लगा चुके हैं।
इस नीलामी में यूपी के शिवम मावी, समीर रिजवी, यश दयाल,कार्तिक त्यागी,शिवा सिंह, स्वास्तिक चिकारा, सौरभ कुमार,अटल राय,जसमेर धनखड़,शिवम शर्मा के नाम शामिल है।
यूपी के खिलाड़ी
1 शिवम मावी (गेंदबाज)- बेस प्राइस: 50 लाख है।
2 समीर रिजवी(गेंदबाज)-बेस प्राइस: 20 लाख है।
3 यश दयाल-बेस प्राइस: 20 लाख है।1
4 कार्तिक त्यागी(गेंदबाज)-बेस प्राइस:20 लाख है।
5 शिवा सिंह(गेंदबाज)-बेस प्राइस: 20 लाख है
6 स्वास्तिक चिकारा(बल्लेबाज)-बेस प्राइस: 20 लाख है।
7 सौरभ कुमार (ऑलराउंडर)-बेस प्राइस: 20 लाख है।
8 अटल राय(ऑलराउंडर)-बेस प्राइस: 20 लाख है।
9 जसमेर धनखड़(गेंदबाज)-बेस प्राइस: 20 लाख है।
10 शिवम शर्मा(गेंदबाज)-बेस प्राइस: 20 लाख है