जुबिली स्पेशल डेस्क
बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने विराट कोहली (82 नाबाद) और फाफ डु प्लेसिस (73) के तूफानी बल्लेबाजी के सहारे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को मुंबई इंडियन्स को आठ विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत की है।
मुंबई ने युवा सनसनी तिलक वर्मा (84 नाबाद) के विस्फोटक बल्लेबाजी की मदद से 171 रन ठीक-ठाक स्कोर बनाया था लेकिन जवाब में कोहली-डु प्लेसिस की 148 रन की साझेदारी के बदौलत आरसीबी ने 16.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
इससे पहले मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके तीन विकेट सिर्फ 20 रन पर गिर गए थे। इसके बाद तिलक वर्मा का शो देखने को मिला और उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने अपनी टीम को संकट से निकालते हुए 46 गेंद पर नौ चौकों और चार छक्कों की सहायता से 84 रन की बड़ी पारी खेली। मुंबई के अन्य बल्लेबाज 75 गेंद पर 76 रन ही बना सके।
हालांकि आरसीबी के बल्लेबाजों ने इस स्कोर को छोटा साबित कर दिया और अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम पर चार साल बाद लौटते हुए कोहली ने 49 गेंद पर छह चौके और पांच छक्के लगाकर 82 रन की नाबाद पारी खेली।
कप्तान डु प्लेसिस 43 गेंद पर 73 रन (पांच चौके, छह छक्के) बनाकर आउट हो गये लेकिन इसके बाद विराट का बल्ल रनों की बारिश करता रहा। इसका नतीजा ये हुआ कि विराट ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर विजयी छक्का लगाते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को शानदार जीत दिला दी।