जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लखनऊ सुपर जायंट्स से मुकाबला करने के लिए मुम्बई इण्डियन्स ने लखनऊ में मैच से दो दिन पहले पहुंचकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। लखनऊ और मुंबई के बीच 16 मई को मुकाबला है। इसकी तैयारी दोनों टीमों ने शुरू कर दी है।
उधर ‘क्रिकेट के गॉड’ सचिन तेंडुलकर भले ही खेल से संन्यास ले चुके हो, लेकिन लोगों के बीच उनका क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लखनऊ के खेल प्रेमियों में रोहित शर्मा से लेकर सूर्याकुमार यादव को लेकर क्रेज है लेकिन सचिन तेंदुलकर को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है।
जैसे ही लोगों को पता चला कि मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल का मुकाबला खेलने के लिए लखनऊ पहुंच गई तो लोग सिर्फ सचिन की एक झलक पाने के लिए इकाना स्टेडियम पहुंच गए लेकिन जब क्रिकेट फैंस को पता चला कि सचिन नहीं बल्कि उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर अभी सिर्फ आये जबकि उनके पिता मैच वाले दिन पहुंचेंगे तो उनको काफी निराशा हुई। ऐसे में हम कह सकते हैं कि सचिन का क्रेज लोगों में अब भी कायम है।
मुम्बई इण्डियन्स की टीम ने रविवार को इकाना स्टेडियम में पहुंच कर कड़ा अभ्यास किया है। टीम के अधिकांश खिलाड़ी शनिवार की रात ही लखनऊ पहुंच गए थे। हालांकि दो टुकटों में टीम लखनऊ पहुंची है।
इकाना स्टेडियम से मिली जानकारी के अनुसार टीम के कप्तान रोहित शर्मा,विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन, गेंदबाज पीयूष चावला लखनऊ तो पहुंच गए थे लेकिन तीनों खिलाडिय़ों को रविवार को टे्रनिंग सत्र में हिस्सा नहीं लिया। अभ्यास करना शुरू कर दिया है।
इसी बीच मुंबई इंडियंस के अभ्यास कैंप में भी अधिकतर खिलाडिय़ों ने ट्रेनिंग कैंप में पहुंचकर प्रैक्टिस शुरू कर दी है। तो वहीं पिछले मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ शतक जडऩे वाले सूर्यकुमार यादव रविवार की रात लखनऊ पहुंचेंगे। वहीं भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के मेंटर सचिन तेंदुलकर को लेकर खबर आ रही है वो मैच वाले दिन यानी 16 मई को लखनऊ पहुंचेंगे। खेल प्रेमी रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, सचिन तेंदुलकर जैस खिलाडिय़ों की झलक पाने के लिए बेताब है। टीम शाम को करीब पौनेपांच बजे होटल से निकली तो उनकी एक झलक पाने के लिए इकाना स्टेडियम पर भारी जमावड़ा लग गया। बताया जा रहा है कि गेट नंबर तीन पर लोग पहले से ही वहां पहुंच गए थे और अपने चहेते खिलाडिय़ों के साथ सेल्फी लेने के लिए पूरा जोर लगा रहे थे।
इतना ही नहीं खिलाडिय़ों के अभ्यास के दौरान भी लोगों की काफी भिड़ देखने को मिली। लखनऊ के खेल प्रेमियों को अब रोहित शर्मा से ज्यादा सचिन तेंदुलकर का इंतेजार है। इस दौरान कई क्रिकेट फैंस से बात की तो पता चला कि आज भी सचिन का वैसा ही क्रेज है जैसा पहले हुआ करता था।
सचिन आ रहे हैं लेकिन वो इस बार खेलेंगे नहीं बल्कि एक मेंटर के तौर पर मुंबई इंडियंस का हौसला बढ़ाते हुए नजर आयेंगे। क्रिकेट फैंस की माने तो भले ही सचिन खेले नहीं लेकिन एक बार उनको नजदीक से देखने की हसरत पूरी हो सकती है।
इस वजह से लखनऊ बनाम मुंबई के मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम दर्शक पहुंंचेंगे और एक बार फिर सचिनज्सचिन के नारे लगाये जायेंगे। हाल में उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला। वहीं इस दौरान दर्शकों में सचिन को लेकर क्रेज तब देखने को मिला जब सचिन सचिन के नारे लगाएंगे।
मुम्बई इण्डियन्स टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, झेय रिचर्डसन, पीयूष चावला, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, देवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ड्यून जॉनसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल, झेय रिचर्डसन और आकाश मधवाल।