- चार मई को खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर संशय
- इकाना में सुपर जायंट्स लखनऊ और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है मैच
सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में आईपीएल का मुकाबला खेला जा रहा है। पहली बार लखनऊ आईपीएल मैच आयोजित कर रहा है। लखनऊ का इकाना स्टेडियम लखनऊ सुपर जायंट्स का घरेलू मैदान है। यहां पर सात मैचों में दो मैच कराया जा चुके हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने दो मैच यहां पर जीत लिए है।
लखनऊ के खेल प्रेमी अपने चहेते सितारों को लेकर काफी उत्साहित है। विराट कोहली से लेकर धोनी को यहां पर खेलते देखना चाहते हैं। कई खेल प्रेमी ऐसे है जो लखनऊ में धोनी का खेल देखने के लिए बेताब है।
दरअसल माही के लिए मौजूदा सीजन काफी अहम है क्योंकि इसके बाद माही आईपीएल से भी संन्यास लेने वाले हैं। इसलिए लखनऊ के खेल प्रेमी लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच चार मई को होने वाले मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित है लेकिन इस बार खेल प्रेमी को मायूस होना पड़ सकता है क्योंकि इसी दिन यूपी की राजधानी लखनऊ में निकाय चुनाव भी होना है।
ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला किसी और जगह शिफ्ट किया जा सकता है। माना जा रहा है कि ये मुकाबला कानपुर में खेला जा सकता है। उधर जुबिली पोस्ट ने इस बारे में पुलिस के जानकारों से बात की तो सभी ने यहीं कहा ये काफी मुश्किल है क्योंकि उस दिन पूरा पुलिस प्रशासन चुनाव में रात 11 बजे तक व्यस्त रहेंगा। ऐसे में आप मैच कैसे करायेंगे। उधर लखनऊ DM सूर्यपाल गंगवार ने मीडिया को बताया कि चुनाव तय समय पर ही होंगे। मैच के आयोजन को लेकर कुछ कहना जल्दबाजी होगा। इस मामले में जल्द ही बैठक की जायेगी।
इसमें चार मई को खेले जाने वाले मुकाबले पर संकट के बादल मंडरा रहे है। इस दिन इकाना में लखनऊ सुपर जांयट्स के सामने धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को खेलना था। इस रोमांचक मुकाबले का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार था। विभागीय अधिकारियों के अनुसार यह मैच दिन में 3:30 बजे खेला जाना है।
लेकिन इसी दिन राजधानी में होने वाले निकाय चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव और मैच के आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी संख्या में पुलिस बल की जरूरत होगी। साथ ही निकाय चुनाव के चलते राजधानी में कई जगहों पर बैरीकेडिंग भी रहेगी। ऐसे में इकाना स्टेडियम तक दिन में दर्शकों का पहुचंना भी आसान नहीं होगा।
अगर आप दूसरे शहरों से पुलिस को बुलाना संभव नहीं है क्योंकि वहां भी चुनाव होगा। अब लखनऊ पुलिस के चुनौती होगा कि वो मैच कैसे कराता है। उधर लखनऊ के खेल प्रेमियों को जब से पता चला है कि चेन्नई वाले मैच के दिन लखनऊ में चुनाव है तो खेल प्रेमी काफी मायूस है। उनको लग रहा है कि धोनी को खेलते हुए देखने का सपना अधूरा रह जाएगा।