जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में आईपीएल का अगला मुकाबला कल खेला जायेगा। पंजाब के खिलाफ लखनऊ की टीम इकाना स्टेडियम पर जब उतरेंगी तो उसकी नजर अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी जीत दर्ज करने पर होगी।
इसके आलावा लगातार दो मैच जीत दर्ज करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्सकी टीम की ओवरऑल नजर जीत की हैर्टिक पर होगा।
लखनऊ की टीम ने इस सीजन में धमाकेदार क्रिकेट का प्रदर्शन किया है। पहले ही मैच में दिल्ली को धूल चटकार उसके हौंसले काफी बुलंद हो गए थे। हालांकि इसके बाद उसे चेन्नई से एक बेहद करीबी मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन इसके बाद उसने लगातार दो मैच जीतकर अपनी धमक को बरकरार रखा है।
उधर पंजाब के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में बदलाव देखा जा सकता है। जुबिली पोस्ट को लखनऊ सुपर जायंट्स के सूत्रों से पता चला है कि दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 15 अप्रैल को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में अंतिम 11 में शामिल किया जा सकता है।
क्विंटन डी कॉक आईपीएल 2023 के 21वें मैच के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि बड़ा सवाल है कि टीम में सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में होते हैैं और वो किसी जगह 11 में शामिल होते हैं ये एक बड़ा सवाल है।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो काइल मेयर्स की जगह उनको शामिल किया जायेगा क्योंकि काइल मेयर्स ने अपने दो आईपीएल 2023 मैचों, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 13 बनाए थे, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बिना खाता खोले लौटे थे। ऐसे में लखनऊ की टीम क्विंटन डी कॉक को टीम में शामिल करने को तैयार है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की कल टक्कर पंजाब
लखनऊ सुपर जायंट्स की कल टक्कर पंजाब से है। ये मुकाबला भी आसान लग रहाा है क्योंकि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्रचंड फॉर्म में जबकि पंजाब के शेर उस हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। दोनों टीमों की बात करे तो अभी एक बार दोनों टीमों का आमना सामना हुआ जिसमें लखनऊ ने बाजी मारी है।
अब तक का क्या रहा है रिकॉर्ड
पिछले साल खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 153 रन का मामूली स्कोर बनाया था जवाब में पंजाब की टीम ने आठ विकेट पर 133 रन ही बना सकी थी और इस तरह लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 20 रन से ये मुकाबला जीत लिया। क्रुणाल पंड्या को प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया है। मौजूदा अंक तालिका में लखनऊ की टीम ने चार में से तीन मैच जीतने के बाद वो दूसरे पायदान पर काबिज है। अगल कल का मैच जीत लेती है तो वो टॉप पर पहुंच सकती है।