सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 127 रन की पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम एक बार फिर पिच के फेर में फंस गई और पूरी टीम 108 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह से रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 से हराकर दो अहम अंक हासिल कर लिया। इस तरह से लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी हार है।
अपने होम ग्रांउड पर खेल रही लखनऊ की टीम एक बार फिर पिच के आगे लाचार दिखी। काली मिट्टïी की ये पिच अब लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए काल बनती हुई नजर आ रही है। रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वर्षा बाधित मैच में नौ विकेट पर 126 रन ही बना सकी लेकिन इस मामूली स्कोर का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की संघर्ष करती हुई नजर आई।
उसके चोटी के पांच बल्लेबाज 6.6 ओवर में 38 रन के स्कोर पर पावेलियन लौट गए। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान केएल राहुल (00), आयुष बदोनी(04),कुणाल पांडेया (14), दीपक हुड्डïा (01),मार्कस स्टॉयनिस (13),निकोल पूरन (09) रन का योगदान ही दे सके।
उनके आलावा कृष्णप्पा गौतम ने सबसे ज्यादा 23 रन का योगदान दिया। रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की तरफ से मोहम्मद सिराज, जॉश हेजलवुड, ग्लैन मैक्सवेल,वानिंदु हसरंगा ने क्रमश: एक-एक विकेट चटकाये जबकि कण शर्मा ने दो विकेट चटकाये।
इससे पहले सलामी बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस (44) और विराट कोहली (31) की जोड़ी के बीच 62 रन की ठोस साझेदारी के बावजूद रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वर्षा बाधित मैच में नौ विकेट पर 126 रन के स्कोर पर सिमट गई।