जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली को पहले मुकाबले में हराने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर एक बार अपना दम-खम दिखाने को तैयार है। , लखनऊ सुपर जायंट्स शुक्रवार, 7 अप्रैल को लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ घेरलू मैदान पर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेंगी।
हालांकि चेन्नई ने दूसरे मैच में लखनऊ को रोमांचक मुकाबले में हराया था। ऐसे में लखनऊ की टीम अपने होम ग्राउंड पर फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी।
सनराइजर्स हैदराबाद की कमान भुवनेश्वर कुमार के हाथों में थी, लेकिन अब हैदराबाद की टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आईपीएल 2023 के बीच उसके तीन स्टार खिलाड़ी टीम से जुड़ गए हैं।
हैदराबाद के लिए अच्छी बात ये हैं कि उनके नियमित कप्तान एडेन मार्करम वापस टीम में लौट आये। माना जा रहा है कि लखनऊ के खिलाफ वो कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे।
एडन मार्करम के वापसी से सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम बदली हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान की समस्या हल हो गई है।
उनकी वापसी का एलान फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर किया है। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन और मार्को जेनसन के टीम से जुडऩे से सनराइजर्स हैदराबाद और मजबूत हो गया है।
सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2023 में अपना दूसरा मुकाबला 7 अप्रैल को केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। लखनऊ के ये मुकाबला आसान नहीं होने जा रहा है क्योंकि इन तीन खिलाडिय़ों के वापस आने से सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत हुई दोगुनी होती हुई साफ देखी जा सकती है।