कप्तान केएल राहुल ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की और क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया… राहुल आईपीएल में पारियों के लिहाज से सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं आईपीएल में कप्तान के तौर पर केएल राहुल का यह चौथा सीजन है और उन्होंने 2000 रन पूरे कर लिए हैं…
सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। अरसे से खामोशी की चादर ओढ़ा केएल राहुल का बल्ला आखिर पंजाब किंग्स के खिलाफ दहाड़ता हुआ नजर आया। सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
ऐसे में यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मौजूद करीब 30 हजार से ज्यादा दर्शकों की नजर एक बार फिर आउट ऑफी फॉर्म चल रहे लखनऊ सुपर जायंट्स के अनुभवी बल्लेबाज और कप्तान केएल राहुल पर जम गई थी।
मैच शुरू होने से पहले जुबिली पोस्ट एक बार फिर वहां के माहौल को कैमरे में कैद दिया तो पता चला कि भले ही सबकी जुब़ा पर निकोलस पूरन का नाम हो लेकिन अपने कप्तान साहब को भी लोग एक बार फिर रन बनाते हुए देखना चाहते थे।
सलामी बल्लेबाजी के तौर पर के के एल राहुल (74), काइल मेयर्स (29) ने 7.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 53 रन जोडक़र अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलायी जबकि तीन नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये हुंडा का खराब फॉर्म यहां भी साथ नहीं छोड़ा और सिर्फ दो रन बनाकर चलते बने।
ऐसे में लखनऊ के क्रिकेट फैंस पूरन का इंतेजार जरूर कर रहे थे लेकिन उनको आस केएल राहुल से थी। हालांकि पूरन शून्य रन बनाकर पावेलियन लौट गए। लगभग भरे स्टेडियम में केएल राहुल के समर्थन में नारे लगने शुरू हो गए।
वहीं केएल राहुल ने भी आज निराश नहीं किया और अपना कलात्मक खेल के साथ-साथ आक्रामक खेल का बेजोड़ नमूना पेश किया।
पिछले चार मैचों की बात करे तो उन्होंने बेंगलुरु के खिलाफ 18, हैदराबाद के खिलाफ 35,चेन्नई के खिलाफ 20 और दिल्ली के खिलाफ सिर्फ 10 रन ही बनाये थे। ऐसे में उनकी खराब फॉर्म लखनऊ के सरदर्द बनी हुई थी लेकिन इस मुकाबले में उनको बल्ला रंग में लौटता हुआ नजर आया और केएल राहुल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 56 गेंदों पर 74 रन बनाये 7 चौके व 1 छक्के जड़े…
इतना ही नहीं केएल राहुल ने सबसे तेज आईपीएल में 4 हजार रन भी रन पूरे कर लिए। मैदान में उनके कट शॉट देखने लायक थे और उनके द्वारा लगाये चौके उनके आत्मविश्वास को दिखा रहे थे। केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स पिछले दो मैच जीत हासिल जबकि पंजाब लगातार दो मुकाबले हार चुकी है।
केएल राहुल पर एक नजर
कप्तान केएल राहुल ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की और क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। राहुल आईपीएल में पारियों के लिहाज से सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर की 105वीं पारी में 4000 रन बनाकर एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया, जबकि गेल ने 112 पारियां इस आंकड़े को पूरा करने के लिए ली थी।
राहुल को 4000 रन पूरे करने के लिए इस मुकाबले से पहले 30 रनों की दरकार थी, जो उन्होंने आसानी के साथ पूरे कर लिए और वह अब सबसे कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
कप्तान के रूप में 2000 रन भी किये पूरे
आईपीएल में कप्तान के तौर पर केएल राहुल का यह चौथा सीजन है। इसके साथ ही उन्होंने बतौर कप्तान केएल राहुल ने 2000 रन पूरे कर लिए हैं।
बता दें कि केएल राहुल ने पहली बार आईपीएल में कप्तानी 2020 में पंजाब किंग्स के साथ शुरू की थी लेकिन इसके बाद वो 2020 में लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ गए थे। बतौर कप्तान राहुल ने अब तक 47 मैचों में 2000 से अधिक रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 15 अर्धशतक लगाये हैं।