Monday - 28 October 2024 - 9:35 AM

GT vs MI Qualifier 2 : मोहित के कहर से चारों खाने चित हुई रोहित के शेर,गुजरात की फाइनल में एंट्री

जुबिली स्पेशल डेस्क

अहमदाबाद। शुभमन गिल (129 रन,60 गेंद) की रनों की तूफानी पारी के बाद मोहित शर्मा (चार विकेट)की बदौलत गुजरात ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्षा प्रभावित दूसरे क्वालीफायर में मुबंई को 62 रन के बड़े अंतर से पराजित कर हुए लगातर दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।

अब रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स से खिताब के लिए टक्कर होगी। दूसरे क्वालीफायर में मुबंई के खिलाफ गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 233 रन बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में मुबंई इंडियंस की पूरी टीम 18.2 ओवरों में 171 रनों पर सिमट गई।

मुंबई इंडियंस के ऐसे गिरे विकेट्स 

  • पहला विकेट- नेहाल वढेरा 4 रन (5/1)
  • दूसरा विकेट- रोहित शर्मा 8 रन (21/2)
  • तीसरा विकेट- तिलक वर्मा 43 रन (72/3)
  • चौथा विकेट- कैमरन ग्रीन 30 रन (124/4)
  • पांचवां विकेट- सूर्यकुमार यादव 61 रन (155/5)
  • छठा विकेट- विष्णु विनोद 5 रन (156/6)
  • सातवां विकेट- टिम डेविड 2 रन (158/7)
  • आठवां विकेट- क्रिस जॉर्डन 2 रन (161/8)
  • नौवां विकेट- पीयूष चावला 0 रन (162/9)

बता दें कि गुजरात की टीम ने पिछला आईपीएल खिताब जीता है। ऐसे में उसके पास एक बार फिर खिताब जीतने का सुनहरा मौका है।

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में बारिश के कारण मैच निर्धारित समय से करीब आधा घंटा देरी से शुरू हुआ। मुबंई के कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

रोहित शर्मा ने पिच में व्याप्त नमी का अंदाजा लगाया था और इस वजह से गेंदबाजी चुनी लेकिन उनके ये दांव उल्टा पड़ा क्योंकि शुभमन ने शुरुआती ओवरों से तूफानी बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी थी।

गुजराती शेर ने एक बार फिर अपनी जोरदार फॉर्म को यहां पर जारी रखी और 129 रन की पारी के दौरान 60 गेंद खेलकर दस आसमानी छक्के लगाये और सात बार चौके जड़े।

Gujarat Titans made the final for the second year running•May 26, 2023•BCCI

आईपीएल 2023 में शुभमन गिल का यह तीसरा शतक रहा. इससे पहले गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं.

 आईपीएल सीजन में सर्वाधिक शतक

  • 4 – विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2016)
  • 4- जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स, 2022)
  • 3- शुभमन गिल (गुजरात टाइटन्स, 2023)

गुजरात टाइटन्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (233/3)

  • पहला विकेट- ऋद्धिमान साहा 18 रन (54/1)
  • दूसरा विकेट- शुभमन गिल 129 रन (192/1)
  • तीसरा विकेट- साई सुदर्शन 43 रन (214/2)

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने अकेले मोर्चा संभाला लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली जब वो खतरनाक लग रहे थे तो मोहिम शर्मा ने उनकी पारी को बोल्ड करते हुए समाप्त कर दिया। उनके आउट होने के बाद मुंबई की हार तय हो गई। मोहित शर्मा ने 2.2 ओवर में दस रन देकर पांच विकेट चटकाये।

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कुमार कार्तिकेय, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडॉर्फ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com