सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच अब चरम पर है। फटाफट क्रिकेट की इस जंग में बल्लेबाजों का तूफानी खेल अब ज्यादा देखने को मिल रहा है। टी-20 क्रिकेट में चौकों और छक्कों की बारिश न हो तो मजा नहीं आता है। आलम तो ये है कि टेस्ट क्रिकेट क्या अब वन डे क्रिकेट भी लोगों को बोर लगने लगा है।
इस वजह से लोग टी-20 क्रिकेट की तरफ जाना ज्यादा पसंद करते हैं। आप देख सकते हैैं दुनिया में जहां भी टी-20 क्रिकेट हो रहा है वहां पर आपको ज्यादा दर्शक देखने को मिल जाते हैं।
https://twitter.com/LucknowIPL/status/1642090675750699008?s=20
वैसे भी आईपीएल शुरुआत से हिट रहा है। टी-20 क्रिकेट के मामले में आईपीएल सबसे आगे हैं। जहां एक ओर मैदान पर बल्लेबाजों का तूफानी खेल अब खुलकर देखने को मिल रहा है तो दूसरी तरफ मैदान के बाहर खिलाडिय़ों की मस्ती भी खूब देखने को मिल रही है।
Ekana mein humare saath #LSGBrigade ka bhaukaal machana Atal hai 💙#LucknowSuperGiants | #LSG | #GazabAndaz | #LSGTV pic.twitter.com/Ba5wLhZ5ob
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 9, 2023
मौजूदा सीजन में आईपीएल में बल्लेबाजों का तेज खेल देखने को मिल रहा है। दो दिन पहले रिकंू सिंह ने एक ओवर में लगतार पांच छक्के लगाकर सनसनी फैला डाली तो दूसरी ओर कल बेंगलुरु में लखनऊ सुपरजायंट्स ने मार्कस स्टॉयनिस (30 गेंद, 65 रन) और निकोलस पूरन (19 गेंद, 62 रन) की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत सांस रोक देने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक विकेट से पराजित कर दिया है। लखनऊ की इस जीत में बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ पारी अब चर्चा का विषय हो गई लेकिन मैदान बाहर लखनऊ की जीत का जश्न बेहद खास अंदाज में मनाया जा रहा है।
Aaj Chinnaswamy me kya hua?@nicholas_47 : pic.twitter.com/X1LBtEHxBu
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 10, 2023
लखनऊ सुपरजायंट्स के क्रिकेट के फैंस सेाशल मीडिया पर लोग ये कहने पर मजबूर हो गए है कि अदब से हराएंगे… दरअसल लखनऊ सुपरजायंट्स का घरेलू मैदान लखनऊ का इकाना स्टेडियम है। अगर आप जैसे ही इकाना स्टेडियम में इंट्री करेंगे तो आपको ये हर जगह यही लिखा देखने को मिलेगा ‘अदब से हराएंगे’।
Maine cricket mein badi badi baaten suni hain. Kabhi kabhi jung se jude hue lafzon ka istemal hote hue dekha hai. Lekin pehli baar suna ke hum "adab se harayenge". Kya baat hai @LucknowIPL pic.twitter.com/myV9ne4hum
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 7, 2023
सोशल मीडिया पर लखनऊ की जीत के बाद ये काफी तेजी से ट्रेंड करने लगा है। लखनऊ के फैंस लगातार दूसरी टीमोंके मुकाबले में इस बार का जिक्र जरूर करतेहैं अदब से हराएंगे। पू्र्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपनी क्रिकेट कमेंटरी के दौरान कई बार लखनऊ को लेकर कहा ‘अदब से हराएंगे।
Faf be like ये तो चीटिंग है, कहा था अदब से हराएँगे
Rahul वो तो इकाना के बारे में कहा था 😉 pic.twitter.com/R3YczqdwMI
— Sanjay Kishore (@saintkishore) April 10, 2023
लखनऊ सुपरजायंट्स ने अब तक चार मुकाबले खेले और सिर्फ उसे एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि चारों मैच में उसने जोरदार तरीके से खेला है।
Ye hmari Tahzeeb hi h jo
Ham match last over me le gaye
Warna match to Ayush ne jitwa hi diya tha#AdabSeHarayenge#GazabAndaz— Harshit Shukla (@0606shukla) April 10, 2023
जिन तीन मैचों में उसने जीत दर्ज की अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली, हैदराबाद और फिर कल बैंगलोर में आरसीबी को हराया लेकिन तीनों मैचों लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने अदब से हराएंगे वाली बात को सच जरूर साबित किया।
भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर और वरिष्ठï पत्रकार हर्षा भोगले ने तीन दिन पुराना ट्वीट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कहा था कि मैंने क्रिकेट में बड़ी बड़ी बातें सुनी हैं। कभी कभी जंग से जुड़े हुए लफ्जों का इस्तमाल होते हुए देखा है। लेकिन पहली बार सुना के हम ‘अदब से हराएंगे’। क्या बात है।
हर्षा भोगले के इस ट्वीट को लोगों ने हाथों-हाथ लिया है। एक यूजर ने लिखा है कि लखनऊ का अदब…एक अन्य यूजर लिखा कि किया तबाह तो दिल्ली ने भी बहुत “बिस्मिल” मगर खुदा की कसम लखनऊ ने लूट लिया ।
"भुला दूं कुछ गलतियां उनकी कुछ खुद भी सुधर जाऊँ ,
आ जाए थोड़ा अदब मुझ में मैं भी लखनऊ हो जाऊं"#AdabSeHarayenge #LSG #Ekana @IPL @klrahul @LucknowIPL @krunalpandya24 @nicholas_47 @RaviBishnoiCri1 https://t.co/amlyANCJS6— Raman Singh (@ramansinghjnp) April 9, 2023
एक अन्य यूजर लिखा कि “भुला दूं कुछ गलतियां उनकी कुछ खुद भी सुधर जाऊँ , आ जाए थोड़ा अदब मुझ में मैं भी लखनऊ हो जाऊं”
कल की जीत पर वहीं एक यूजर ने मजेजाद ट्वीट करते हुए लिखा कि
Behind every नज़ाकत There is a शरारत…
भौकाल मचाएँगे but at The end अदब से हराएँगे..
#LSG #LSGBrigade #gajabandaz #LucknowSuperGiants
@LucknowIPL
Behind every नज़ाकत
There is a शरारत…@MStoinisभौकाल मचाएँगे but at
The end अदब से हराएँगे..@nicholas_47#LSG #LSGBrigade #gajabandaz #LucknowSuperGiants— Dream (@Dreamr_verma) April 10, 2023