Wednesday - 30 October 2024 - 5:04 PM

IPL 2023 : ‘अदब से हराएंगे’…क्या बात है-‘लखनऊ सुपरजायंट्स’

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच अब चरम पर है। फटाफट क्रिकेट की इस जंग में बल्लेबाजों का तूफानी खेल अब ज्यादा देखने को मिल रहा है। टी-20 क्रिकेट में चौकों और छक्कों की बारिश न हो तो मजा नहीं आता है। आलम तो ये है कि टेस्ट क्रिकेट क्या अब वन डे क्रिकेट भी लोगों को बोर लगने लगा है।

इस वजह से लोग टी-20 क्रिकेट की तरफ जाना ज्यादा पसंद करते हैं। आप देख सकते हैैं दुनिया में जहां भी टी-20 क्रिकेट हो रहा है वहां पर आपको ज्यादा दर्शक देखने को मिल जाते हैं।

https://twitter.com/LucknowIPL/status/1642090675750699008?s=20

वैसे भी आईपीएल शुरुआत से हिट रहा है। टी-20 क्रिकेट के मामले में आईपीएल सबसे आगे हैं। जहां एक ओर मैदान पर बल्लेबाजों का तूफानी खेल अब खुलकर देखने को मिल रहा है तो दूसरी तरफ मैदान के बाहर खिलाडिय़ों की मस्ती भी खूब देखने को मिल रही है।

मौजूदा सीजन में आईपीएल में बल्लेबाजों का तेज खेल देखने को मिल रहा है। दो दिन पहले रिकंू सिंह ने एक ओवर में लगतार पांच छक्के लगाकर सनसनी फैला डाली तो दूसरी ओर कल बेंगलुरु में लखनऊ सुपरजायंट्स ने मार्कस स्टॉयनिस (30 गेंद, 65 रन) और निकोलस पूरन (19 गेंद, 62 रन) की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत सांस रोक देने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक विकेट से पराजित कर दिया है। लखनऊ की इस जीत में बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ पारी अब चर्चा का विषय हो गई लेकिन मैदान बाहर लखनऊ की जीत का जश्न बेहद खास अंदाज में मनाया जा रहा है।

लखनऊ सुपरजायंट्स के क्रिकेट के फैंस सेाशल मीडिया पर लोग ये कहने पर मजबूर हो गए है कि अदब से हराएंगे… दरअसल लखनऊ सुपरजायंट्स का घरेलू मैदान लखनऊ का इकाना स्टेडियम है। अगर आप जैसे ही इकाना स्टेडियम में इंट्री करेंगे तो आपको ये हर जगह यही लिखा देखने को मिलेगा ‘अदब से हराएंगे’।

सोशल मीडिया पर लखनऊ की जीत के बाद ये काफी तेजी से ट्रेंड करने लगा है। लखनऊ के फैंस लगातार दूसरी टीमोंके मुकाबले में इस बार का जिक्र जरूर करतेहैं अदब से हराएंगे। पू्र्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपनी क्रिकेट कमेंटरी के दौरान कई बार लखनऊ को लेकर कहा ‘अदब से हराएंगे

लखनऊ सुपरजायंट्स ने अब तक चार मुकाबले खेले और सिर्फ उसे एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि चारों मैच में उसने जोरदार तरीके से खेला है।

जिन तीन मैचों में उसने जीत दर्ज की अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली, हैदराबाद और फिर कल बैंगलोर में आरसीबी को हराया लेकिन तीनों मैचों लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने अदब से हराएंगे वाली बात को सच जरूर साबित किया।

भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर और वरिष्ठï पत्रकार हर्षा भोगले ने तीन दिन पुराना ट्वीट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कहा था कि मैंने क्रिकेट में बड़ी बड़ी बातें सुनी हैं। कभी कभी जंग से जुड़े हुए लफ्जों का इस्तमाल होते हुए देखा है। लेकिन पहली बार सुना के हम ‘अदब से हराएंगे’। क्या बात है।

हर्षा भोगले के इस ट्वीट को लोगों ने हाथों-हाथ लिया है। एक यूजर ने लिखा है कि लखनऊ का अदब…एक अन्य यूजर लिखा कि किया तबाह तो दिल्ली ने भी बहुत “बिस्मिल” मगर खुदा की कसम लखनऊ ने लूट लिया ।

एक अन्य यूजर लिखा कि “भुला दूं कुछ गलतियां उनकी कुछ खुद भी सुधर जाऊँ ,  आ जाए थोड़ा अदब मुझ में मैं भी लखनऊ हो जाऊं”

कल की जीत पर वहीं एक यूजर ने मजेजाद ट्वीट करते हुए लिखा कि

Behind every नज़ाकत There is a शरारत…

भौकाल मचाएँगे but at The end अदब से हराएँगे..

#LSG #LSGBrigade #gajabandaz #LucknowSuperGiants

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com