सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी खत्म हो गई है। बीसीसीआई ने कुल 590 खिलाडिय़ों की नई सूची तैयार की है और बेंगलुरु में 2 दिन तक बोली चली है।
इस बार की नीलामी में उत्तर प्रदेश से कुल 26 खिलाडिय़ों ने भाग लिया है लेकिन केवल 12 खिलाड़ी भाग्य चमक सका है। यूपी के स्टार खिलाड़ी और चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरैश रैना को तगड़ा झटका लगा है।
कल की तरह उन्हें नीलामी के अंतिम दिन भी कोई खरीदार नहीं मिला है। ऐसे में रैना का आईपीएल करियर लगभग खत्म होता हुआ नजर आ रहा है।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रैना ने पहले ही संन्यास ले लिया था और आईपीएल में खेलने का फैसला किया था लेकिन पिछले सीजन में बल्ले से नाकाम होने की वजह से उनको किसी ने नहीं खरीदा है।
इस बार की नीलामी में एक बार फिर लखनऊ के खिलाडिय़ों के निराशा हाथ लगी है। पिछले सत्र की तरफ अक्षदीप नाथ व जीशान अंसारी जैसे क्रिकेटरों को कोई खरीद नहीं मिला है। ऐसे में लखनऊ के खिलाडिय़ों का आईपीएल खेलने का इंतेजार करना पड़ेगा।
वहीं यूपी के प्रतिभावान क्रिकेटर शिवम मावी को सबसे ज्यादा पैसे मिले हैं। उन्होंने भुवनेश्वार कुमार व कुलदीप यादव जैसे क्रिकेटरों को पीछे छोड़ा है। शिवम मावी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7.25 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया है।
यूपी के खिलाडिय़ों को कौन सी टीम में मिली जगह
1 शिवम मावी – कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा(दाहिने हाथ से तेज गेंदबाजी करते है)
2 भुवनेश्वर कुमार-सनराइजर्स हैदराबाद ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा(दाहिने हाथ से तेज गेंदबाजी करते है)
3 कुलदीप यादव-दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये खरीदा(बाएं हाथ का स्पिनर)
4 अंकित राजपूत-लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 50 लाख रुपए में खरीद(दाहिने हाथ के तेज गति के गेंदबाज)
5 प्रियम गर्ग-सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में खरीदा(दाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज)
6 कार्तिक त्यागी-हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपए में खरीदा(दाहिने हाथ के तेज गति के गेंदबाज)
7 रिंकू सिंह-कोलकाता नाइट राइडर्स ने 55 लाख में खरीदा(बाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज)
8 यश दयाल-गुजरात टाइटंस ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा(बाएं हाथ के तेज गेंदबाज)
9 मोहसिन खान-लखनऊ सुपरजायंट्स ने 20 लाख में खरीदा (बाएं हाथ के तेज गेंदबाज)
10 ध्रुव जुरेल-राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख में खरीदा(विकेट-कीपर बल्लेबाज)
11 करन शर्मा – 20 लाख रुपये में लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदा (दाहिने हाथ बल्लेबाज ऑफ स्पिनर ) 12 आर्यन जुयाल-20 लाख मुंबई इंडियंस ने खरीदा (विकेटकीपर बल्लेबाज )