- RPSG और CVC कैपिटल ने जीती बोली
- BCCI को हुई 12 हजार करोड़ की कमाई
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अगले साल होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बीसीसीआई ने तय किया है कि अगले साल होने वाले आईपीएल में आठ टीमों के बजाये 10 टीमों को जगह दी जायेगी।
इसके साथ ही आईपीएल में दो नई टीमों की एंट्री हो गई है। सोमवार को दुबई में नई आईपीएल टीमों की बोली लगाई गई है। लखनऊ और अहमदाबाद बनीं 2 नई टीमें इस बार आईपीएल में नज़र आयेगी।
इसके बाद अहमदाबाद और लखनऊ का नाम तय हुआ है। बीसीसीआई को इन दो टीमों से 12 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की मुनाफा होता नजर आ रहा है।बीसीसीआई को उम्मीद से ज्यादा कमाई होती नजर आ रही है। लखनऊ के लिए संजीव गोयनका ग्रुप की ओर से करीब 7000 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है, पहले भी वह आईपीएल में पुणे जाइंट्स को खरीद चुके हैं।
जबकि अहमदाबाद के लिए करीब 5600 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है, जो कि विदेशी कंपनी सीवीसी ग्रुप ने लगाई है।
IPL: Ahmedabad, Lucknow will be new teams as CVC Capital Partners, RPSG make winning bids
Read @ANI Story | https://t.co/Wgmx1nHJjK#IPLNewTeam pic.twitter.com/z4nBkJHxgE
— ANI Digital (@ani_digital) October 25, 2021
मैचों की संख्या में बढ़ोतरी होना भी तय है। ऐसे में बीसीसीआई को ब्रॉडकास्टिंग से होने वाली आमदनी में भी बड़े इजाफे की उम्मीद है । ऐसे में दो टीमों के आने से बीसीसीआई को बड़ा फायदा हो सकता है।
माना जा रहा है कि दो नई टीमों से बीसीसीआई मालामाल हो सकता है। दरअसल बोली लगाने के लिए अप्लाई करना था, उन्हें दस लाख रुपये का फॉर्म जमा करना था।
इतना ही नहीं किसी भी टीम का बेस प्राइस 2 हज़ार करोड़ रुपये रखा गया था। हालांकि बोली लगाने पर इसकी कीमत 7 से 10 हजार करोड़ रुपये तक जा सकती है। ऐसे में बीसीसीआई को बड़ा मुनाफा हुआ है।
नये सत्र में दस टीमों के आने से टूर्नामेंट और अच्छा हो सकता है। इससे पहले 2011 में ऐसा हो चुका है। तब पुणे वॉरियर्स, कोच्चि टस्कर्स को शामिल किया गया था।
हालांकि कोच्चि को एक सीजन के बाद हटना पड़ा था कि क्योंकि कुछ विवाद हुआ था। इसके बाद साल 2014 से फिर से आठ टीमों ने हिस्सा लेने लगी।